सिलीगुड़ी: भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों के संगठन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन के बंगाल सर्किल की वार्षिक आम सभा इस महीने की 23 तारीख को एमबीयू कैंपस स्थित विद्यासागर मंच में होगी. इस अवसर पर संगठन के महासचिव वाइ सुदर्शन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.
मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय स्टेट बैंक सिलीगुड़ी जोन के डीजीएम एसबी पटवर्धन को आमंत्रित किया गया है. आज सिलीगुड़ी में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान उक्त आशय की जानकारी देते हुए संगठन के चीफ रिजनल सेक्रेटरी उत्पल दत्ता ने कहा कि इस आम सभा में उत्तर बंगाल तथा सिक्किम के करीब 800 से भी अधिक अधिकारी उपस्थित रहेंगे. इस आम सभा को बंगाल सर्किल के अध्यक्ष सोम्या दत्ता तथा महासचिव कल्याण व्रत भौमिक भी संबोधित करेंगे. श्री दत्ता ने आगे कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के उत्थान में बैंकों की अहम भूमिका है.
खासकर भारतीय स्टेट बैंक की भागीदारी सबसे अधिक है. प्रधानमंत्री जन धन योजना को लागू करने में भारतीय स्टेट बैंक ने बड़े पैमाने पर पहल की है. प्रधानमंत्री की इस महत्वाकांक्षी योजना को मूर्तरूप देने के लिए भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारी दिन रात एक कर रहे हैं. लेकिन भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों को सरकार की ओर से जो हक मिलना चाहिए, वह हक नहीं मिल पा रहा है. भारत सरकार के अन्य विभागों के मुकाबले बैंक अधिकारियों की तनख्वाह काफी कम है. तनख्वाह में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर सरकार से कई बार बातचीत की गयी एवं आंदोलन भी किये गये, लेकिन इसका कोई लाभ नहीं हुआ. बाध्य होकर बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बंद का भी आह्वान करना पड़ा. उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों की तनख्वाह शीघ्र बढ़ाने की मांग की. श्री दत्ता ने कहा कि इस वार्षिक आम सभा में इस मुद्दे पर भी विचार-विमर्श किया जायेगा. उन्होंने आगे कहा कि सरकार बैंकों के निजीकरण का प्रयास कर रही है, जिसका हर कीमत पर स्टेट बैंक के अधिकारी विरोध करेंगे.