सरकारी रुपये की हेराफेरी का आरोप
दाजिर्लिंग : अंजुमन इसलामिया के खाते से धन की गड़बडी के आरोप में दाजिर्लिंग पुलिस ने नगरपालिका के कमिश्नर जायेद खान को गिरफ्तार किया है. गुरुवार की शाम भारी संख्या में पुलिस बल ने दाजिर्लिंग नगरपालिका कार्यालय में अभियान चलाकर आरोपी कमिश्नर को गिरफ्तार कर लिया. उन पर अंजुमन इसलामिया के पांच करोड़ रुपये की हेरा-फेरी का आरोप है.
क्या है मामला : दाजिर्लिंग के पुलिस अधीक्षक अखिलेश चतुव्रेदी ने बताया है कि जायेद खान के खिलाफ अंजुमन इसलामिया की ओर से एक शिकायत दर्ज करायी गयी थी. उसके बाद से ही पुलिस उन्हें तलाश रही थी. फिर उन्हेकं गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा है कि इस मामले में जायेद खान सहित छह लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज है. पांच लोग अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.
पुलिस इन लोगों को तलाश कर रही है. उन्होंने कहा कि इन लोगों को पकड़ने के लिए विभिन्न स्थानों पर तलाशी अभियान जारी है. शीघ्र ही इन पांचों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
दूसरी तरफ दाजिर्लिंग नगरपालिका के चेयरमैन अमर सिंह राई ने पुलिस के इस कार्रवाई के प्रति अपनी नाराजगी जतायी है. उन्होंने कहा है कि पुलिस ने नगरपालिका को बगैर कोई सूचना दिये ही छापामारी की है, जो सही नहीं है. पुलिस को छापामारी से पहले इसकी सूचना नगरपालिका को देनी चाहिए थी.
दूसरी तरफ पुलिस सूत्रों का कहना है कि जायेद खान को नगरपालिका के कार्यालय से गिरफ्तार नहीं किया गया है. उनकी गिरफ्तारी नगरपालिका इलाके से हुई है. यहां यह उल्लेखनीय है कि जायेद खान के खिलाफ अंजुमन इसलामिया के धन की हेरा-फेरी के आरोप में कई माह पहले ही दाजिर्लिंग थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. लेकिन पुलिस ने अब तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी. पुलिस अब तक इस मामले में चुप्पी साधे बैठी थी.
जायेद दाजिर्लिंग नगरपालिका के 18 नंबर वार्ड के गोजमुमो कमिश्नर हैं. पुलिस के अचानक सक्रिय होने के कारण पहाड़ पर हर तरफ चर्चा है. कुछ लोगों का कहना है कि संभवत: राज्य सरकार ने एक बार फिर से गोजमुमो नेताओं व समर्थकों के खिलाफ पुराने मामले को खोलने की तैयारी शुरू कर दी है. संभवत: इसी वजह से जायेद खान की गिरफ्तारी हुई है.