दलित विद्यार्थियों को नगर निगम का तोहफा
Advertisement
60 फीसदी से अधिक अंक हासिल करनेवाले दलित छात्र-छात्राओं को मिलेगी छात्रवृत्ति
दलित विद्यार्थियों को नगर निगम का तोहफा अल्पसंख्यक छात्राओं को मुफ्त में स्पीकिंग इंगलिश व कंप्यूटर शिक्षा मेयर अशोक भट्टाचार्य नेदी जानकारी सिलीगुड़ी : माध्यमिक व उच्च माध्यमिक की परीक्षा 60 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले हरिजन छात्र-छात्राओं को चार हजार रूपए नगद पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया जायेगा. वहीं अल्प संख्यक समुदाय की […]
अल्पसंख्यक छात्राओं को मुफ्त में स्पीकिंग इंगलिश व कंप्यूटर शिक्षा
मेयर अशोक भट्टाचार्य नेदी जानकारी
सिलीगुड़ी : माध्यमिक व उच्च माध्यमिक की परीक्षा 60 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले हरिजन छात्र-छात्राओं को चार हजार रूपए नगद पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया जायेगा. वहीं अल्प संख्यक समुदाय की छात्राओं को मुफ्त में स्पीकिंग इंगलिश व कम्प्यूटर ट्रेनिंग दिया जायेगा. उक्त घोषणा सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य ने की. इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को गुलदस्ता के बदले पौधा प्रदान करने का निर्णय भी मेयर ने लिया है.
प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जा रहा है. 23 जुलाई को मेधावियों के सम्मान में शहर के दीनबंध मंच पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया है. जहां साढ़े सात सौ से अधिक मेधावियों को सम्मानित किया जायेगा.
शनिवार की दोपहर पत्रकारों को संबोधित करते हुए मेयर अशोक भट्टाचार्य ने बताया कि इस बार से दलित व सफाई कर्मचारियों के जो बच्चे माध्यमिक व उच्च माध्यमिक में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है, उन्हें छात्रवृति के तौर पर 4 हजार रूपए प्रदान किये जायेंगे. वहीं अल्पसंख्यक परिवार की छात्राओं को नगर निगम की ओर से मुफ्त में स्पीकिंग इंगलिश व कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान कराया जायेगा. उन्होंने आगे बताया कि ऐसे दिव्यांग खिलाड़ी जो राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय खेल में सफलता हासिल कर सिलीगुड़ी का नाम रौशन किया है, उन्हें प्रतिमाह एक हजार रूपए भत्ता स्वरूप प्रदान किया जायेगा.
ऐसे दो दिव्यांग खिलाड़ियों के नाम का प्रस्ताव आया है. पत्रकार सम्मेलन में उपस्थित शिक्षा-संस्कृति व खेल विभाग के मेयर परिषद सदस्य शंकर घोष ने बताया कि सिलीगुड़ी नगर निगम के बस्ती इलाका स्थित विद्यालयों की छात्र-छात्राएं 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक नहीं ला पाते हैं.
इसलिए सिलीगुड़ी नगर निगम ने प्रत्येक विद्यालय के प्रथम पांच छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया है. इससे उनका भी मनोबल बढ़ेगा. उन्होंने आगे बताया कि कार्यक्रमों में अतिथियों को गुलदस्ता के स्थान पर पौधे प्रदान करने का निर्णय स्वच्छ वातावरण के हित में है. वहीं इश्वरचंद्र विद्यासागर के 200वीं व महात्मा गांधी के 150वीं जन्म जयंती पर शहर में उनकी प्रतिमा स्थापित करने को लेकर भी विचार-विमर्श किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement