सिलीगुड़ी : राज्य सरकार के पर्यटन मंत्री तथा दार्जिलिंग जिले के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष गौतम देव ने सिलीगुड़ी शहर में नागरिक सेवाओं व सुविधाओं की बदहाली पर चिंता जतायी है. उन्होंने कहा कि यह सिलीगुड़ी नगर निगम की जिम्मेदारी है, पर वह पूरी तरह विफल है. मेयर मौनी बाबा बनकर बैठे हुए हैं. गौतम देव ने कहा कि जहां नगर निगम विफल है, वहीं राज्य सरकार सिलीगुड़ी शहर को बेहतर बनाने में जुटी है.
Advertisement
सिटी ऑटो को बदलने के लिए लगेगा लोन मेला : गौतम
सिलीगुड़ी : राज्य सरकार के पर्यटन मंत्री तथा दार्जिलिंग जिले के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष गौतम देव ने सिलीगुड़ी शहर में नागरिक सेवाओं व सुविधाओं की बदहाली पर चिंता जतायी है. उन्होंने कहा कि यह सिलीगुड़ी नगर निगम की जिम्मेदारी है, पर वह पूरी तरह विफल है. मेयर मौनी बाबा बनकर बैठे हुए हैं. गौतम देव […]
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 53 करोड़ रुपये की लागत से ईस्टन बाइपास रोड की कायापलट कर रही है. इससे ट्रैफिक व्यवस्था ठीक करने में मदद मिलेगी. सिटी ऑटो की वजह से भी काफी समस्या होती है. उन्हें बदलने के लिए सिलीगुड़ी में लोन मेला लगाया जायेगा. राज्य सरकार की मदद से ऑटो चालक नये वाहन खरीद सकेंगे. इसे लेकर मंगलवार को वह कोलकाता में परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी से मुलाकात करेंगे.
डेंगू पर रोकथाम, ट्रेड लाइसेंस, सिटी ऑटो को बदलने जैसे सिलीगुड़ी शहर से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर तृणमूल पार्षदों के साथ उन्होंने बैठक की. बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से नगर निगम को गाड़ियां प्रदान की गयी थीं, लेकिन आज तक नगर निगम उन गाड़ियों के लिए एक शेड नहीं बनवा पाया.
उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में राज्य सरकार सिलीगुड़ी की कायापलट करने जा रही है. बर्धमान रोड में फ्लाई ओवर बनवाया जा रहा है. इसके अलावा 53 लाख रुपये की लागत से ईस्टन बाइपास में फोर लेनिंग का काम चल रहा है. हाल ही में 6 नंबर वार्ड में छोटी मस्जिद की चहारदीवारी का निर्माण किया गया है. गौतम देव ने कहा कि एक ओर स्थानीय पुलिस-प्रशासन शहर को जाममुक्त करने के लिए फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अभियान चला रही है.
वहीं नगर निगम इसमें कोई खास रुचि नहीं दिखा रहा. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मेयर यहां भाजपा के सलाहकार के रूप में काम कर रहे हैं. मोदीजी ने भी सिलीगुड़ी नगर निगम को प्राथमिकता दी है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि सिलीगुड़ी के विकास के लिए मेयर दिल्ली से पैसा लाने के लिए पत्र लिखेंगे.
गाजोलडोबा में जमीन विवाद पर उन्होंने कहा कि सरकार उचित मुआवजा देने को तैयार है. इसे लेकर बात चल रही है. लेकिन भाजपा नकरात्मक भूमिका निभाकर मामले को अशांत करना चाहती है.
दूसरी ओर, रविवार को पार्टी कार्यालय में नक्सलबाड़ी के पूर्व पंचायत प्रधान तथा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष परिमल कुंडू, डाबग्राम-फूलबाड़ी के भाजपा कार्यकर्ता सागर महंत, श्यामल प्रसाद को मंत्री ने पार्टी का झंडा थमाकर तृणमूल में
शामिल किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement