Advertisement
बागडोगरा : प्राचीन सामग्रियों के साथ दो गिरफ्तार
बागडोगरा : एक बुद्ध मूर्ति, कुछ प्राचीन मुद्रा एवं कीमती पत्थरों के साथ एसएसबी ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एसएसबी के जवानों ने बागडोगरा से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित केशवपुर इलाके में संदेह के आधार पर एक गाड़ी की तलाशी ली, तो उसमें यह सामग्रियां बरामद हुयी है. एसएसबी ने गाड़ी […]
बागडोगरा : एक बुद्ध मूर्ति, कुछ प्राचीन मुद्रा एवं कीमती पत्थरों के साथ एसएसबी ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एसएसबी के जवानों ने बागडोगरा से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित केशवपुर इलाके में संदेह के आधार पर एक गाड़ी की तलाशी ली, तो उसमें यह सामग्रियां बरामद हुयी है. एसएसबी ने गाड़ी को भी जब्त कर लिया है. इस मामले में दिलीप विश्वकर्मा (61) तथा विश्व प्रधान (30) नामक दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.
जिसमें दिलीप विश्वकर्मा सिलीगुड़ी के निकट सालुगाड़ा का रहने वाला है, जबकि विश्व प्रधान भारत-नेपाल सीमा पर मंगलझोड़ा गांव का निवासी है. एसएसबी इंस्पेक्टर विजय कुल्लू ने बताया है कि कुछ प्राचीन सामग्रियों की तस्करी की गुप्त सूचना उनके पास पहले से ही थी. उसके बाद ही बागडोगरा-नक्सलबाड़ी सड़क पर निगरानी रखी जाने लगी. इसी क्रम में नाकाचेकिंग के दौरान एक गाड़ी से यह प्राचीन सामग्रियां मिली. भगवान बुद्ध की मूर्ति का वजन करीब एक किलो है.
जो मुद्राएं बरामद हुई हैं वह प्राचीन इस्लामिक काल की है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ऐसे प्राचीन सामग्रियों की कीमत काफी अधिक है. नेपाल से इन सामग्रियों को भारत लाकर तस्करी की योजना थी. इससे पहले ही तस्करों को दबोच लिया गया. पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement