सिलीगुड़ी : शहर में डेंगू बीमारी के रोकथाम के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम प्रदूषित महानंदा नदी के तट को साफ कराने का निर्णय लिया है. मनरेगा के तहत यह काम किया जायेगा. पिछले वर्ष डेंगू ने यहां ब्यापक रूप धारण कर लिया था और काफी लोगों को अपने चपेट में ले लिया था. कइ लोगों की मौत भी हो गयी थी.
इस वर्ष स्थिति नहीं बिगड़े,इसके लिए नगर निगम अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है. दो वर्ष पहले जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने लिखित रूप से नगर निगम को कहा था कि महानंदा नदी की गति कम हो जाने के कारण नदी के स्थिर पानी में डेंगू मच्छरों के पैदा होने का केन्द्र बन गया है. इसी रिपोर्ट के आधार पर नगर निगम ने यह पहल शुरू की है.
दूसरी ओर, जून महीने के पहले सप्ताह से ही डेंगू के रोकथाम को लेकर नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग ने जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है. सिलीगुड़ी नगर निगम के आयुक्त सोनम वांग्दी भुटिया ने कहा कि महानंदा व अन्य नदियों की सफाई को लेकर पहल की जा रही है. इस ओर कुछ काम शुरू भी कर दिये गये हैं. डेंगू की रोकथाम के लिए जागरूकता बढ़ाने हेतु 318 टीम व 73 सुपरवाइजर को काम में लगाया जायेगा.