Advertisement
चौथे दिन ही बिगड़ी हिम्मत की तबीयत
सिलीगुड़ी : भूममाफिया के आरोप में गिरफ्तार हैवीवेट तृणमूल नेता जय प्रकाश चौहान उर्फ हिम्मत को रिमांड का दिन काटना भी मुश्किल हो रहा है. बुधवार को मेडिकल जांच के दौरान ही उसकी तबीयत बिगड़ गयी. सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के डॉक्टरों की सलाह पर पुलिस ने हिम्मत को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में […]
सिलीगुड़ी : भूममाफिया के आरोप में गिरफ्तार हैवीवेट तृणमूल नेता जय प्रकाश चौहान उर्फ हिम्मत को रिमांड का दिन काटना भी मुश्किल हो रहा है. बुधवार को मेडिकल जांच के दौरान ही उसकी तबीयत बिगड़ गयी. सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के डॉक्टरों की सलाह पर पुलिस ने हिम्मत को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.मेडिकल कॉलेज के प्रिजनर सेल में उसका इलाज चल रहा है.
बीते शनिवार की रात भूमाफिया के आरोप में प्रधान नगर थाने की पुलिस ने जय प्रकाश चौहान उर्फ हिम्मत को गिरफ्तार किया था. हिम्मत की गिरफ्तारी के बाद उसके लोगों ने प्रधान नगर थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा किया था. थाने में मचे उत्पात को देखने के बाद भारी संख्या में पुलिस की तैनाती करने के साथ आरोपी को उसी रात न्यू जलपाईगुड़ी थाने में शिफ्ट कर दिया गया.
उसके समर्थक न्यू जलपाईगुड़ी थाना इलाके में भी हंगामा करने का उत्सुक हुए थे लेकिन पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रित किया. रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपी हिम्मत को सिलीगुड़ी एसीजेएम अदालत में पेश किया गया.
जहां न्यायाधीश ने आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर आठ दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया. उसके बाद से आरोपी को न्यू जलपाईगुड़ी थाने में रखकर ही पुलिस पूछताछ कर रही है.
लगातारी चली पूछताछ
मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के तमाम आला अधिकारी हिम्मत के गिरोह की जड़ें खोदने में लगे हुए हैं. रविवार की शाम से ही लगातार उससे गहन पूछताछ जारी है. यहां तक कि डिटेक्टिव डिपार्टमेंट, स्पेशल ब्रांच व डीआईबी को उसके पीछे लगा दिया गया है. हिम्मत के से जुड़े तमाम लोगों के साथ उसके घर, परिवार व व्यापार तक की जानकारी जुटायी जा रही है. अब तक के उसके पूरे आय-व्यय का भी हिसाब-किताब निकाला जा रहा है. जमीन के कारोबार से लेकर होटल, ट्रांसपोर्ट, बालू-पत्थर आदि व्यवसाय की भी जांच की जा रही है.
रोजाना जांच जरूरी
नियमानुसार रिमांड में लिये गए आरोपी की रोजाना मेडिकल जांच पुलिस को करानी होती है. बुधवार की सुबह भी कड़ी सुरक्षा के बीच हिम्मत को मेडिकल जांच के लिए सिलीगुड़ी जिला अस्पताल लाया गया. जांच में उसका ब्लड प्रेशर व मधुमेह (सुगर) काफी चढ़ा हुआ पाया गया.
हाई ब्लड प्रेशर का पारा इतना चढ़ा था कि सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने फौरन उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती करने की सलाह दी. डॉक्टर की सलाह पर पुलिस ने फौरन उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.पुलिस के अनुसार मेडिकल कॉलेज के प्रिजनर सेल में उसका इलाज चल रहा है. स्वास्थ सुधरने पर फिर उसे थाने लाकर पूछताछ की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement