9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनों में बेटिकट यात्रियों की संख्या बढ़ी

सिलीगुड़ी : पिछले सालों के मुकाबले वित्तीय वर्ष 2017-18 के दौरान ट्रेनों में बेटिकट यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है. इस बढ़ती संख्या से रेलवे की चिंता भी बढ़ गई है. यही वजह है कि पूर्वोत्तर सीमा रेलवे ने पिछले 1 सालों के दौरान बड़े पैमाने पर बेटिकट रेल यात्रियों की धरपकड़ शुरू […]

सिलीगुड़ी : पिछले सालों के मुकाबले वित्तीय वर्ष 2017-18 के दौरान ट्रेनों में बेटिकट यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है. इस बढ़ती संख्या से रेलवे की चिंता भी बढ़ गई है. यही वजह है कि पूर्वोत्तर सीमा रेलवे ने पिछले 1 सालों के दौरान बड़े पैमाने पर बेटिकट रेल यात्रियों की धरपकड़ शुरू की है. इसके लिए समय-समय पर विशेष अभियान चलाया जाता है.
पूर्वोत्तर सीमा रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार पिछले वित्तीय वर्ष में करीब 7 लाख 13 हजार बेटिकट रेलयात्री पकड़े गए थे, जो कि पिछले साल के मुकाबले 24 प्रतिशत अधिक है. इसी वजह से रेलवे की चिंता बढ़ी है. क्योंकि जिस दौरान बेटिकट रेल यात्रियों की संख्या बढ़ी है, उस दौरान बाढ़ के कारण कई स्थानों पर रेल पटरियों को भारी नुकसान हुआ था.
जिसकी वजह से काफी दिनों तक ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई थी. कई महीने तक कई ट्रेनें रद्द कर दी गई थी. उसके बाद भी इस तरह बेटिकट रेल यात्रियों की संख्या बढ़ना चिंता का विषय है. पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के सीपीआरओ प्रणव ज्योति शर्मा ने बताया है कि बेटिकट रेल यात्रियों के खिलाफ अभियान चलाया गया. उनसे भारी जुर्माना वसूला गया है.
जुर्माने की रकम में भी पिछले साल के मुकाबले 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. श्री शर्मा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2016-17 के दौरान जुर्माने के रुप में 39.8 करोड़ रुपए की वसूली हुई थी. जबकि वर्ष 2017-18 के दौरान जुर्माने के रुप में 40.17 करोड़ रुपए की वसूली हुई है, जो कि पिछले साल के मुकाबले करीब 18 प्रतिशत अधिक है. श्री शर्मा ने आगे बताया कि बेटिकट रेल यात्रियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है.
इस महीने भी 29 तारीख को पूर्वोत्तर सीमा क्षेत्र में अभियान चलाया गया. सिर्फ सिलचर रेलवे स्टेशन से ही 55 बिना टिकट रेल यात्री पकड़े गए. इन सभी से करीब 17 हजार 120 रूपये की वसूली की गई. उन्होंने आगे बताया कि सिर्फ स्टेशनों ही नहीं, बल्कि विभिन्न मेल तथा एक्सप्रेस ट्रेनों में भी अभियान चलाया जा रहा है. जिसके लिए रेलवे ने एक विशेष टीम बनाई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें