सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग से सिलीगुड़ी आने के क्रम में एक ट्वॉय ट्रेन कर्सियांग स्टेशन पर पटरी से उतर गई. गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में किसी भी रेलयात्री को कोई चोट नहीं लगी है. यह घटना बुधवार को कर्सियांग रेलवे स्टेशन पर ही घटी है. एसी तथा सेकंड क्लास का 1 कोच पटरी से उतर गया.
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह यह ट्रेन यात्रियों को लेकर दार्जिलिंग से सिलीगुड़ी के लिए रवाना हुई थी. ट्रेन जब कर्सियांग स्टेशन पहुंच रही थी कि अचानक 2 बोगी बेपटरी हो गई. बाद में करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों कोचों को पटरी पर लाने में कामयाबी मिली.
इस दुर्घटना की वजह से कुछ देर के लिए ट्रेन में सवार पर्यटक भी काफी परेशान. हांलाकि कोई नुकसान नहीं होने से रेल यात्रियों ने राहत की सांस ली है. इस संबंध में दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के निदेशक एम के नर्जिनारी ने बताया है बताया कि कर्सियांग में ट्वॉय ट्रेन बेपटरी हुई है. हालांकि इसमें किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है.
ट्वॉय ट्रेन : लाइन के किनारे-किनारे बनेगी दीवार
सिलीगुड़ी. दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे की ओर से सिलीगुड़ी से सुकना तक ट्वॉय ट्रेन लाइन के किनारे दीवार का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए विभागीय कार्रवाही शुरू कर दी गयी है. निर्माणकार्य के ठेकेदार विजय कुमार राय ने बताया कि पर्याप्त जगह की कमी के कारण कई स्थानों में दीवार का निर्माण संभव नहीं हो पा रहा है.
आरोप है कि ट्वॉय ट्रेन के लाइन पर विभिन्न वाहनों को खड़ा कर दिया जाता है. जिसके कारण ट्रेन यात्री सहित लोगों को भारी परेशानी होती है. लम्बे समय से शिकायत मिलने के बाद दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे की ओर से सिलीगुड़ी से सुकना तक रेलवे लाइन के किनारे दीवार निर्माण का फैसला लिया गया. लेकिन कई स्थानों पर जगह की समस्या भी है. जिससे दीवार का निर्माण संभव नहीं हो पा रहा है.
