Advertisement
पिटाई के बाद छात्र बेहोश, आरोपी ने पीड़ित परिवार को धमकाया
रायगंज : बागान से लीची चोरी करने के आरोप में मालिक ने दूसरी कक्षा के एक छात्र की बेरहमी से पिटायी कर दी. जिसमें बालक घायल हो गया. यह घटना उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज प्रखंड अंतर्गत बासियान गांव में घटी है.आठ साल के बालक मुशब्बर आलम की बागान मालिक ने इतनी बेरहमी से पिटायी […]
रायगंज : बागान से लीची चोरी करने के आरोप में मालिक ने दूसरी कक्षा के एक छात्र की बेरहमी से पिटायी कर दी. जिसमें बालक घायल हो गया. यह घटना उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज प्रखंड अंतर्गत बासियान गांव में घटी है.आठ साल के बालक मुशब्बर आलम की बागान मालिक ने इतनी बेरहमी से पिटायी कर दी, कि वह बेहोश हो गया.
मुशब्बर आलम को रायगंज सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार रायगंज थाना अंतर्गत बासियान गांव में मुशब्बर लीची बागान की ओर से आ रहा था. उसी समय बागान मालिक हासिबुर ने लीची चोरी करने का आरोप लगाकर मुशब्बर की पिटायी कर दी.
पिटायी इतनी बेरहमी से की गई कि मुशब्बर बेहोश हो गया. इसके बाद हासिबुर उसे उसी तरह बेहोश छोड़कर चला गया. बाद में परिवार के लोगों ने मुशब्बर को चिकित्सक के पास ले जाकर इलाज कराया. तब जाकर उसे होश आया. होश आने पर मुशब्बर ने उसके साथ हुए वाकये की जानकारी दी. जब इसकी शिकायत लेकर परिवार वाले हासिबुर के पास गये तो उसने अपनी गलती मानने से इंकार करते हुए उलटे पीड़ित परिवार को धमकाया.
फिलहाल मुशब्बर का इलाज रायगंज अस्पताल में चल रहा है. वहीं हासिबुर को आरोपी बनाकर रायगंज थाने में परिवार के लोगों ने शिकायत दर्ज करायी है जिसके बाद पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement