इटाहार. तृणमूल कांग्रेस भाजपा से डर गयी है. इसलिए बंदूक दिखाकर व आतंक कायम कर पुलिस की मदद से पंचायत चुनाव करवाना चाहती है. मंगलवार को इटाहार के सराइदिघी के पास भाजपा राज्य अध्यक्ष दिलीप घोष ने जनसभा को संबोधित करते हुए यह बातें कही.
उन्होंने बताया कि अबतक भाजपा के लगभग 1200 कार्यकर्ता जख्मी हुए हैं. पुलिस द्वारा भाजपा के 600 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. पांच कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गयी. 400 से ज्यादा स्थानों में हमले किये गये हैं. हजारों ने घर बार छोड़कर कहीं और शरण ले रखी है. दिलीप घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा का संगठन मजबूत है.
इसलिए अबतक 31 हजार प्रत्याशी चुनाव मैदान में टिक पाये हैं. उन्होंने भाजपा के सभी प्रत्याशियों के जीत का दावा किया. दिलीप घोष ने कहा कि तृणमूल जितना भी आतंक फैलाये चुनाव में भाजपा की जीत निश्चित है. मंगलवार को इटाहार में आयोजित भाजपा की चुनावी सभा में इलाकावासियों की भारी भीड़ देखी गयी.
