कुल्टी : ईंट भट्ठा निवासी ओम प्रकाश यादव की आत्मदाह करनेवाली 13 वर्षीय पुत्री कंचन यादव की मौत रविवार को इलाज के दौरान आसनसोल जिला अस्पताल में हो गयी. पुलिस ने मृतका के चाचा जय प्रकाश यादव की तलाश शुरू की है. जय प्रकाश पूरे परिवार समेत घर से गायब हैं. मृतका के पिता श्री यादव ने बताया कि शनिवार की सुबह कंचन की पिटाई उसकी चाची, चचेरे भाई व बहन ने की थी.
उसके बाद कंचन ने शरीर में केरोसिन डाल कर आत्मदाह कर लिया था. उन्होंने कहा कि अक्सरहां कंचन के साथ मारपीट करते थे. इससे कंचन काफी दु:खी रहती थी. वे स्वयं विकलांग हैं और किसी तरह बेटी के सहयोग से दूध का कारोबार कर जीवन-यापन कर रहे हैं. कंचन की मौत से पूरा परिवार शोकग्रस्त है.