गोरूमारा जंगल क्षेत्र की घटना, पंचायत के खुले में शौच से मुक्त होने पर उठे सवाल
मेटेली : बुधवार सबेरे गोरूमारा जंगल में शौच करने गये एक वृद्ध को गैंडे ने घायल कर दिया. घटना मेटेली ब्लॉक के गोरूमारा जंगल से सटे दक्षिण धूपझोरा के डाउयातली इलाके में घटी. गैंडे के हमले से जख्मी वृद्ध का नाम चुमनु उरांव (75) है. उन्हें माल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना की खबर मिलते ही वन संचालन समिति के सदस्य हुसैन हबीबुल हसन, रब्बु आलम घटनस्थल पर पहुंचे. धूपझोरा बीट ऑफिस को भी सूचित किया गया. व्यक्ति के इलाज का खर्च वन विभाग उठायेगी. उल्लेखनीय है कि काफी पहले इस ग्राम पंचायत को खुले में शौच विहीन मुक्त ग्राम पंचातय घोषित किया गया था. इसके बाद भी उस व्यक्ति के खुले में शौच जाने को लेकर सवाल उठने लगा है.
मेटेली के बीडीओ सुबा बड़ाल ने बताया कि खुले में शौच को रोकने को लेकर प्रशासन को जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही आम लोगों को भी जागरूक होना होगा. स्वस्थ होने के बाद व्यक्ति की काउंसेलिंग की जायेगी.