19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री के आने से पहले प्रशासन ने पहाड़ पर झोंकी पूरी ताकत

सिलीगुड़ी/कर्सियांग. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सिलीगुड़ी आने से पहले पहाड़ पर स्थिति सामान्य कराने के लिए प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. एक ओर जहां गोजमुमो नेताओं की धर-पकड़ जारी है,वहीं दूसरी ओर बेमियादी बंद खत्म कराने की भी कोशिश की जा रही है. दार्जिलिंग,कर्सियांग,कालिम्पोंग आदि इलाके में पुलिस दुकान खुलवाने की कोशिश […]

सिलीगुड़ी/कर्सियांग. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सिलीगुड़ी आने से पहले पहाड़ पर स्थिति सामान्य कराने के लिए प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. एक ओर जहां गोजमुमो नेताओं की धर-पकड़ जारी है,वहीं दूसरी ओर बेमियादी बंद खत्म कराने की भी कोशिश की जा रही है.

दार्जिलिंग,कर्सियांग,कालिम्पोंग आदि इलाके में पुलिस दुकान खुलवाने की कोशिश कर रही है. पुलिस की ओर से दुकानों को खोलने के लिए माइकिंग भी करायी जा रही है. कर्सियांग में शनिवार को पुलिस जीप से माइकिंग करायी गयी. कहा जा रहा था कि पहाड़ पर पुलिस पूरी सुरक्षा दे रही है और किसी को डरने की कोई जरूरत नहीं है.पुलिस की इस कोशिश से दुकानें तो नहीं खुली,लेकिन करीब 90 दिनों तक बंद रहने के बाद यहां स्टेट बैंक की शाखा कड़ी सुरक्षा के बीच दोबारा खुल गयी.बैंक में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.हांलाकि ग्राहक बैंक से नदारद रहे.बैँक के कर्मचारी भी 89 दिनों बाद अपनी ड्यूटी पर आये. कर्मचारियों की स्थिति यहां सामान्य रही. हांलाकि बैंक खोले जाने का कोई खास लाभ नहीं हुआ. क्योंकि एटीएम बंद पड़े रहे और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन भी नहीं हुआ. बैंक के एक अधिकारी ने बताया कि पहाड़ पर इंटरनेट सेवा बंद है. इसलिए पूरी बैंकिंग सेवा दे पाना संभव नहीं है. दूसरी ओर प्रशासन ने वाहनों को चलाने की भी पूरी कोशिश की.पुलिस सुरक्षा के बीच इक्का दुक्का वाहनों की आवाजाही हुई.

उल्लेखनीय है कि दार्जिलिंग रेंज के डीआइजी हुमायूं कबीर ने शुक्रवार को व्यवसायियों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों और स्कूल-कॉलेजों से सामान्य काम-काज करने की अपील की थी.

कई दुकानदार अपने प्रतिष्ठान खुला रखने से इस बात के लिए आशंकित हैं कि उन्हें निशाना बनाया जा सकता है. इनका कहना है कि पुलिस उन्हें कब तक सुरक्षा प्रदान करेगी. वे स्थानीय लोगों की भावनाओं के खिलाफ नहीं जा सकते. वहीं स्थानीय प्रशासन ने आज से किसी भी तरह की रैली और सभाओं की अनुमति नहीं देने का फैसला लिया है.

12 सितंबर को सिलीगुड़ी आयेंगी मुख्यमंत्री, मोरचा नेताओं की धर-पकड़ जारी, तीन गिरफ्तार

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को पहाड़ पर विभिन्न स्थानों से तीन गोजमुमो नेता पकड़े गये. सिलीगुड़ी के निकट गाड़ीधुरा से उमेश कार्की,पानीघाटा से ए आलम तथा कर्सियांग से एडविन ब्राहमिण को गिरफ्तार किया गया .इस सभी को पकड़ कर समतल के विभिन्न थानों में लाया गया है.

व्यवसायियों ने नहीं खोलीं अपनी दुकानें

पहाड़ में सामान्य स्थिति बहाल कराने के लिए पुलिस प्रशासन की पूरी कोशिश के बावजूद व्यवसायियों ने अपनी दुकानें नहीं खोली. शनिवार की सुबह शहर में एक तरह से सन्नाटा छाया रहा. पुलिस माइक के जरिये लोगों से अपनी दुकानें, स्कूल-कॉलेज और प्रतिष्ठानों को खोलने की अपील करती हुई दिखी. लेकिन इस अपील का कोई असर पड़ता हुआ नहीं दिखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें