30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलपाईगुड़ी हाइवे पर एक और आई हॉस्पिटल जल्द

सिलीगुड़ी: सामाजिक संस्था लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी ग्रेटर द्वारा संचालित सिलीगुड़ी ग्रेटर लायंस आइ हॉस्पिटल बीते 34 वर्षों से निःस्वार्थ भाव से लोगों की जिंदगी ‘रोशन’ करते आ रहा है. यह कहना है सिलीगुड़ी ग्रेटर लायंस हाइ हॉस्पिटल, सेवक रोड यूनिट के चैयरमेन जीएस होरा का. वह रविवार को क्लब द्वारा सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी हाइवे के कर्तुवा […]

सिलीगुड़ी: सामाजिक संस्था लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी ग्रेटर द्वारा संचालित सिलीगुड़ी ग्रेटर लायंस आइ हॉस्पिटल बीते 34 वर्षों से निःस्वार्थ भाव से लोगों की जिंदगी ‘रोशन’ करते आ रहा है. यह कहना है सिलीगुड़ी ग्रेटर लायंस हाइ हॉस्पिटल, सेवक रोड यूनिट के चैयरमेन जीएस होरा का. वह रविवार को क्लब द्वारा सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी हाइवे के कर्तुवा में निर्माणाधीन और एक सुपर-स्पेशियलिटी ग्रेटर लायंस लाला विद्यासागर ओसवाल आइ हॉस्पिटल के कैंपस में आयोजित श्रमदान समारोह को संबोधित कर रहे थे.

श्री होरा ने आंकड़ों द्वारा पुष्टि करते हुए कि शहर के सेवक रोड स्थित आइ हॉस्पिटल विशेषज्ञ सर्जनों के सहयोग से प्रत्येक वर्ष 13 हजार से भी अधिक मरीजों के आंखों से जुड़े विभिन्न गंभीर रोगों (मोतियाबिंद, ग्लूकोमा, रेटिना के अलावा बच्चों से जुड़े नेत्र रोगों) का ऑपरेशन करता है. साथ ही सवा लाख से भी अधिक मरीजों के आंखों का इलाज भी कर रहा है. क्लब की निःस्वार्थ सेवा और अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ सफल इलाज के वजह से मरीजों की यह संख्या दिन-प्रतिदिन काफी बढ़ रही है.

साथ ही हॉस्पिटल पर लोगों का विश्वास भी काफी बढ़ा है. हॉस्पिटल पर मरीजों का दबाव कम करने और अधिक से अधिक मरीजों का सेवा करने के उद्देश्य से सिलीगुड़ी से तकरीबन 25 किमी दूर कर्तुवा में हाइवे पर 80 हजार वर्गफिट से भी अधिक के नौमंजिला हॉस्पिटल का निर्माण किया जा रहा. पहले चरण के तहत तीन मंजिले हॉस्पिटल का काम इसी साल दिसंबर में तकरीबन 16 करोड़ की लागत से पूरा हो जायेगा.


श्री होरा ने बताया कि इस साल लायंस क्लब इंटरनेशनल सौ साल पूरा कर रहा है. इसी उपलक्ष्य पर 14 दिसंबर को इस हॉस्पिटल को समाज को समर्पित कर दिया जायेगा. हॉस्पिटल का उद्घाटन लायंस क्लब इंटरनेशनल के अध्यक्ष डॉ नरेश अग्रवाल करेंगे. समारोह को संबोधित करते हुए कर्तवा हाइ हॉस्पिटल यूनिट के चैयरमेन पीके शाह ने बताया कि इस हॉस्पिटल में आंखों के अलावा अन्य बीमारियों का भी इलाज निःस्वार्थ सेवा भाव से और अत्याधुनिक सुख-सुविधाओं के साथ किया जायेगा. श्री शाह ने सेवक रोड हॉस्पिटल यूनिट की अबतक की उपलब्धियों और कर्तवा हाइवे में निर्माणाधीन दूसरी हॉस्पिटल की भावी योजनाओं से सबों को रुबरु कराया.
ईंट लगा कर किया प्रतीकात्मक श्रमदान
सिलीगुड़ी के समाजसेवियों और पत्रकारों ने हॉस्पिटल कैंपस में आयोजित समारोह के दौरान ईंट लगाकर प्रतीकात्मक श्रमदान किया. इस मौके पर बतौर अतिथि लायंस डिस्ट्रिक्ट 322-एफ के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर केदार गजमेर, वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्रवण चौधरी, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संजय अग्रवाल, हॉस्पिटल के पूर्व चैयरमेन प्रवीण झंवर, लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी तराई के अध्यक्ष सुजीत बिहानी, लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी ग्रेटर के सैकड़ों सदस्यों, सिलीगुड़ी के विशिष्ठ समाजसेवियों और पत्रकारों के अलावा लायंस आइ हॉस्पिटल के डॉक्टरों, नर्स व कर्मचारियों ने भी एक ईंट अपने हाथों से गाथनी कर हॉस्पिटल के निर्माण में अपना सेवा दान किया. श्रमदान समारोह को सफल बनाने में क्लब के सदस्यों ने कड़ी मेहनत की. साथ ही आगंतुकों का पूरा ख्याल भी रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें