22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-बांग्लादेश के बीच वाणिज्यिक वाहनों की आवाजाही बंद

करीब 350 ट्रकों पर अदरक, लहसुन, हरी मिर्च, फल, सब्जियां आदि सामान लदे हुए हैं.

बशीरहाट. बांग्लादेश में विगत दो महीने से आंदोलन जारी है. इसका असर भारत-बांग्लादेश के बीच व्यापार पर भी पड़ रहा है. सोमवार से दोनों देशों के बीच वाणिज्यिक वाहनों की आवाजाही बंद हो गयी. उत्तर 24 परगना के बांग्लादेश सीमांत से सटे बशीरहाट के घोजाडांगा सीमांत से लेकर बनगांव के सीमांत क्षेत्र में दर्जनों मालवाही वाहन अटके हुए हैं.

देश के विभिन्न राज्यों से मालवाही ट्रक कच्चे माल लेकर बांग्लादेश जाने के क्रम में घोजाडांगा सीमांत पर फंस गये हैं. करीब 350 ट्रकों पर अदरक, लहसुन, हरी मिर्च, फल, सब्जियां आदि सामान लदे हुए हैं. इससे करोड़ों के नुकसान की आशंका है.

यही स्थिति पेट्रापोल सीमा पर भी है. सीमांत पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. इधर, बांग्लादेश से इलाज कराने बंगाल आये लोग भी वापस जाने से डर रहे है. बांग्लादेश से यहां आये पर्यटकों में भी डर बना हुआ है. वे चाहते हैं कि जल्द से जल्द वहां की स्थिति सुधरे, ताकि वह वापस जा सकें.

कोलकाता में बांग्लादेश उच्चायोग की बढ़ायी गयी सुरक्षा, 20 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती

कोलकाता. बांग्लादेश में जारी हिंसा के मद्देनजर कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार ने महानगर स्थित बांग्लादेश उच्चायोग की सुरक्षा और बढ़ा दी है. वहां 20 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) मिराज खालिद ने बताया कि बांग्लादेश में आंदोलन शुरू होने के बाद ही बांग्लादेश उच्चायोग की सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी. जब तक वहां की स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, तब तक यहां अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. साथ ही कोलकाता पुलिस की तरफ से सभी थानों को अलर्ट रहने का निर्देश जारी किया गया, ताकि महानगर में शांति व्यवस्था प्रभावित न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें