13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑफलाइन ट्रांसफर के लिए शिक्षकों ने प्रधान सचिव को लिखा पत्र

इस विषय में बंगाल टीचर्स एंड एंप्लाइज एसोसिएशन के महासचिव स्वपन मंडल ने बताया कि बुधवार को शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव मनीष जैन को संगठन की ओर से पत्र लिखकर आवेदन किया गया है कि एक प्राइमरी टीचर के मामला करने के बाद जिस तरह से कोर्ट ने शिक्षकों का ऑफलाइन ट्रांसफर आवेदन स्वीकार करने का निर्देश दिया है,

कोलकाता. कलकत्ता हाइकोर्ट ने प्राइमरी टीचर्स के शिक्षकों की समस्या का समाधान करने के लिए ऑफलाइन ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है. इस निर्देश के बाद कुछ शिक्षकों ने शिक्षा विभाग से अपील की है कि सेकेंडरी व हायर सेकेंडरी के शिक्षकों का भी ट्रांसफर संबंधी समस्या का समाधान निकाला जाये. इस विषय में बंगाल टीचर्स एंड एंप्लाइज एसोसिएशन के महासचिव स्वपन मंडल ने बताया कि बुधवार को शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव मनीष जैन को संगठन की ओर से पत्र लिखकर आवेदन किया गया है कि एक प्राइमरी टीचर के मामला करने के बाद जिस तरह से कोर्ट ने शिक्षकों का ऑफलाइन ट्रांसफर आवेदन स्वीकार करने का निर्देश दिया है, उसी तरह माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के शिक्षकों का भी ऑफलाइन ट्रांसफर किया जाये, क्योंकि उत्सोश्री पोर्टल बंद होने से ऑनलाइन ट्रांसफर की प्रक्रिया काफी समय से बंद है. इस समस्या का समाधान किया जाना चाहिए, जरूरी नहीं है कि इसके लिए प्रत्येक शिक्षक कोर्ट में मामला करें, तभी उसकी सुनवाई होगी. इस प्रक्रिया में आपातकालीन स्थिति को देखते हुए उन शिक्षकों का भी जनरल और म्युचुअल ऑफलाइन ट्रांसफर किया जाना चाहिए, जो लंबे समय से आवेदन किये हुए हैं. यह अपील शिक्षा विभाग से की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें