9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटाखा कारखाने में झुलसे युवक की मौत

विस्फोट की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि आसपास के तीन घर भी क्षतिग्रस्त हो गये.

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के चंपाहाटी में शनिवार दोपहर हुए भीषण विस्फोट में गंभीर रूप से झुलसे एक युवक की देर रात मौत हो गयी. मृतक की पहचान गौरहरि गंगोपाध्याय (35) के रूप में हुई है. वह एमआर बांगुर अस्पताल में भर्ती था. शनिवार दोपहर करीब एक बजे चंपाहाटी इलाके में स्थित पटाखा कारखाने में अचानक जोरदार धमाका हुआ था. विस्फोट की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि आसपास के तीन घर भी क्षतिग्रस्त हो गये. धमाके में चार लोग गंभीर रूप से झुलस गये. उनमें गौरहरि की हालत सबसे ज्यादा नाजुक थी. बताया गया है कि उसके शरीर का करीब 85 प्रतिशत हिस्सा जल गया था. पहले उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर रात में एमआर बांगुर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान शनिवार और रविवार की दरमियानी रात में उसकी मौत हो गयी. गौरहरि पियाली इलाके रहने वाला था. सूत्रों के अनुसार, घायलों में किशन मंडल और राहुल मंडल की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है. किशन का इलाज एमआर बांगुर अस्पताल में ही चल रहा है. घटना के बाद से कारखाने का मालिक विधान मंडल फरार बताया जा रहा है. बारुईपुर जिला पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. विस्फोट कैसे हुआ, कारखाने के पास वैध लाइसेंस था या नहीं, इन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel