मामूली विवाद पर हो गयी मारपीट
संवाददाता, कोलकातादक्षिण 24 परगना के महेश्तला थाना क्षेत्र के गोपालपुर मालीपाड़ा इलाके में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. मामले में मृतक के पड़ोस में रहने वाले दो भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मृतक की पहचान वरुण मंडल (35) के रूप में हुई है. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. लोगों ने घटना का जमकर विरोध किया. हालात संभालने के लिए पुलिस बल मौके पर लाना पड़ा.सूत्रों के अनुसार, मंगलवार की रात 10:45 बजे के करीब गोपालपुर मालीपाड़ा इलाके में कालीपूजा के मंडप के पास संगीत और नृत्य का कार्यक्रम चल रहा था. उसी दौरान वरुण मंडल और उसके पड़ोसी चिरंजीत मित्रा (39) के बीच कोई मामूली विवाद गहराया, जो हाथापाई में बदल गया. बताया जा रहा है कि वे शराब के नशे में थे. विवाद के बाद चिरंजीत ने अपने भाई शुभंकर (32) को बुलाया. आरोप है कि दोनों भाइयों ने मिलकर वरुण मंडल को सड़क पर बेरहमी से पीटा. परिवार और पड़ोसियों ने वरुण को विद्यासागर स्टेट जनरल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घटना के तुरंत बाद चिरंजीत और उसके भाई शुभंकर को गिरफ्तार कर लिया है. स्थानीय लोगों ने आरोपी भाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और उचित सजा की मांग की है.
आरोपियों को बुधवार को अलीपुर अदालत में पेश किया गया, जहां से दोनों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

