हावड़ा. पैसों को लेकर हुए विवाद में एक युवक को कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से पिटाई कर दी, जिससे युवक गंभीर रूपसे घायल हो गया. युवक की पिटाई करनेवालों में हावड़ा का एक सिविक वाॅलंटियर भी शामिल था. आरोपी सिविक वालंटियर का नाम शेख मोइदुल बताया गया है. घटना के बाद पुलिस ने मुख्या आरोपी मोइदुल और उसके पांच साथियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी सिविक वाॅलंटियर को निलंबित कर दिया है और घटना की जांच शुरू की है. घायल युवक का असफाकुद्दीन खान का इलाज उलबेड़िया स्थित अस्पताल में चल रहा है. उक्त घटना हावड़ा के उलबेड़िया के श्यामपुर थाना इलाके की है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार श्यामपुर थाने के सिविक वाॅलंटियर शेख मोइदुल का असफाकुद्दीन खान से पैसों को लेकर विवाद हो गया था. घायल युवक असफाकुद्दीन के परिजनों ने श्यामपुर थाने में सिविक वाॅलंटियर मोइदुल के खिलाफ पैसे लेने और कर्ज वापस मांगने पर पीटने का आरोप लगाया है. असफाकुद्दीन के परिजनों का आरोप है कि सिविक वाॅलंटियर मोहिदुल ने असफाकुद्दीन को मारने के लिए बदमाशों को सुपारी दी थी. श्यामपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

