कोलकाता. उच्च माध्यमिक की परीक्षा मंगलवार, 18 मार्च को समाप्त हो गयी. परीक्षा तीन मार्च से शुरू हुई थी. मंगलवार को जियोग्राफी और कोस्टिंग एवं टैक्सेशन की परीक्षा थी. एचएस काउंसिल के अध्यक्ष डॉ चिरंजीव भट्टाचार्य ने कहा कि अंग्रेजी प्रश्नपत्र में एक प्रश्न में कुछ भूल छपाई हो गयी थी. यह भ्रम प्रश्नपत्र की छपाई में गलती के कारण हुआ. ताजमहल के स्थान पर ताजमहल लिखा गया है. काउंसिल ने घोषणा की है कि छात्रों को इस प्रश्नपत्र के उत्तर के लिए पूरे अंक दिये जायेंगे. उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद के अनुसार अंग्रेजी प्रश्नपत्र के प्रश्न संख्या 5-ए (ii) में हुई इस गलती के कारण पूरे अंक दे दिये जायेंगे. उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद ने मुख्य परीक्षकों को इस प्रश्न के लिए पूरे अंक देने का निर्देश दिया है. काउंसिल सूत्रों के अनुसार, प्रश्न सही या गलत जो भी लिखा गया होगा, उसके लिए अभ्यर्थियों को पूरे अंक दिये जायेंगे. यदि प्रश्नपत्र का उत्तर पूर्ण अंक के योग्य है तो छात्रों को वह अंक अवश्य दिया जाना चाहिए. उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अंग्रेजी की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर रहे शिक्षकों को निर्देश दिया है कि वे छात्रों के अंकों को अनावश्यक रूप से न छिपायें. इस वर्ष उच्च माध्यमिक परीक्षाएं तीन मार्च से शुरू हुईं. अंग्रेजी की परीक्षा पांच मार्च को थी. अंग्रेजी की परीक्षा के दिन प्रश्नपत्र में गलती को लेकर सवाल उठे थे. अब उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद ने उस गलती को स्वीकार कर लिया है और अंक देने की घोषणा कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है