प्रतिनिधि, हुगली.
चांपदानी स्थित डलहौजी जूट मिल में शनिवार तड़के काम के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में एक श्रमिक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान दिलीप कुमार महतो (29) के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, काम के दौरान दिलीप कुमार महतो फोर्कलिफ्ट मशीन की चपेट में आ गये. सहकर्मियों ने बताया कि टक्कर लगने के बाद वह मशीन के नीचे फंस गये, जिससे उनके सिर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आयीं. मिल प्रबंधन ने तुरंत प्राथमिक उपचार के बाद घायल श्रमिक को गौरहाटी ईएसआइ अस्पताल भेजा, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी. वह चांपदानी के अंगस टीबी अस्पताल के निकट लालचंद बागान इलाके के निवासी थे.
घटना की जानकारी मिलते ही चांपदानी तृणमूल ट्रेड यूनियन कांग्रेस के अध्यक्ष किशोर केवट अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बताया कि दिलीप महतो अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गये हैं. प्रबंधन ने कानूनी औपचारिकताएं पूरी करते हुए परिजनों को सरकारी मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. साथ ही, मृतक के आश्रित को नौकरी देने का भी प्रस्ताव रखा गया है. इस घटना से जूट मिल परिसर में अफरातफरी और शोक की लहर दौड़ गयी. मजदूर संगठनों ने प्रबंधन से सुरक्षा मानकों को सख्ती से लागू करने और श्रमिकों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

