नेता प्रतिपक्ष ने ममता बनर्जी के आरोपों को बताया मनगढ़ंत
संवाददाता, कोलकाताराज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कोयला तस्करी मामले से जोड़ने की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कथित बयान को लेकर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी. कोयला तस्करी मामले में उनकी कथित संलिप्तता को लेकर ममता बनर्जी को भेजे गये मानहानि नोटिस की समय सीमा खत्म होने के बाद शुभेंदु अधिकारी ने स्पष्ट कहा है कि वह कानूनी कार्रवाई के लिए कोर्ट का रुख करेंगे. नोटिस का जवाब नहीं मिलने के बाद विपक्ष के नेता ने बुधवार सुबह घोषणा की कि वह मुख्यमंत्री के खिलाफ अदालत का रुख करेंगे. इससे पहले बुधवार को एक्स पर एक पोस्ट में दावा किया कि उन्होंने मानहानि नोटिस का जवाब देने के लिए सुश्री बनर्जी को जो समय-सीमा दी थी, वह अब समाप्त हो चुकी है. उन्होंने लिखा : ममता बनर्जी पूरी तरह असमंजस में दिख रही हैं. मेरी ओर से भेजे गये मानहानि नोटिस का जवाब देने के लिए उन्हें जो समयसीमा दी गयी थी, वह अब खत्म हो चुकी है और मुश्किल में होने के कारण वह जवाब नहीं दे पा रही हैं. शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के आरोप मनगढ़ंत हैं. उन्होंने कहा : अपने आचरण से मुख्यमंत्री ने यह साफ कर दिया है कि मेरे कोयला घोटाले में शामिल होने को लेकर लगाये गये उनके काल्पनिक आरोप उनकी अस्वस्थ मानसिक स्थिति की उपज हैं. उन्होंने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए कहा कि अदालत में कानूनी कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहें. ममता बनर्जी, अब मैं आपसे अदालत में मिलूंगा.शुभेंदु ने 72 घंटे में सबूत पेश कर आरोप साबित करने को कहा था
शुभेंदु अधिकारी ने गत शुक्रवार को मुख्यमंत्री को कानूनी नोटिस भेज कर 72 घंटे में सबूत पेश कर यह साबित करने को कहा था कि वह कोयला तस्करी मामले में शामिल हैं. उन्होंने कहा था कि यदि ऐसा नहीं किया गया, तो वह दीवानी और फौजदारी दोनों तरह की मानहानि की कार्यवाही शुरू करेंगे. शुभेंदु अधिकारी के इन बयानों पर ममता बनर्जी या सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है. अधिवक्ता सूर्यनील दास के माध्यम से भेजे गये नोटिस में कहा गया है कि सुश्री बनर्जी ने आठ और नौ जनवरी को सार्वजनिक रूप से श्री अधिकारी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कथित कोयला घोटाले से जोड़ा था और सबूत होने का दावा किया था, लेकिन कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया गया.सीएम ने लगाये थे ये आरोप
पिछले सप्ताह ममता बनर्जी ने दो बार आरोप लगाया था कि निर्वाचन आयोग पक्षपाती है और अमित शाह के निर्देशों पर काम कर रहा है. उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों पर तृणमूल कांग्रेस के सांसदों को निशाना बनाने का आरोप भी लगाया था और यह भी कहा था कि कथित कोयला घोटाले की रकम अधिकारी और भाजपा नेताओं के जरिये अमित शाह तक पहुंचायी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

