कल्याणी. कल्याणी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है, जहां पत्नी की मौत के बाद व्यक्ति ने अपनी साली से शादी की जिद की. लेकिन जब साली ने प्रस्ताव ठुकरा दिया, तो गुस्से में आकर आरोपी ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल महिला को शक्तिनगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
लंबे समय से बना रहा था दबाव
40 वर्षीय पीड़िता अपने दो बेटों के साथ नदिया के हांसखाली थाना क्षेत्र के फुलबाड़ी में रह रही थी. आरोपी विमल विश्वास कृष्णानगर के जलटंकी इलाके का रहने वाला है और पेशे से राजमिस्त्री है. वह लंबे समय से महिला पर शादी के लिए दबाव डाल रहा था, लेकिन महिला ने अपने बच्चों और परिवार को छोड़ने से इनकार कर दिया.हमले की घटना और गिरफ्तारी
बताया जा रहा है कि मंगलवार को भी दोनों के बीच विवाद हुआ. इस दौरान गुस्से में आकर विमल ने महिला पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. महिला की चीख सुनकर परिजन दौड़े और उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद परिवार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है