30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

हिंसा से प्रभावितों को न्याय दिला कर ही रहेंगे : शुभेंदु

विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को मालदा जिले के मोथाबाड़ी इलाके का दौरा किया और हाल में दो समूहों के बीच हुईं झड़पों के प्रभावित परिवारों से मुलाकात की.

Audio Book

ऑडियो सुनें

नेता प्रतिपक्ष ने किया मालदा के मोथाबाड़ी का दौरा

भाजपा नेता को देख कर रो पड़ीं महिलाएं, कहा- घर भी तोड़ दिये गये

संवाददाता, कोलकाताविपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को मालदा जिले के मोथाबाड़ी इलाके का दौरा किया और हाल में दो समूहों के बीच हुईं झड़पों के प्रभावित परिवारों से मुलाकात की. अधिकारी ने कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक को भेजे गये पत्र का कोई जवाब नहीं मिलने के बाद उन्हें मोथाबाड़ी का दौरा करने के लिए कलकत्ता उच्च न्यायालय की अनुमति लेनी पड़ी. अधिकारी ने प्रभावितों से कहा कि वे ‘कानून पर भरोसा रखें.’ लोगों से एकजुट रहने की भी अपील की. भाजपा नेता ने मार्च के अंतिम सप्ताह में हुईं झड़पों से प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता और अन्य राहत सामग्री भी दी. उच्च न्यायालय के आदेश पर वह कालियाचक-2 ब्लॉक के मोथाबाड़ी में कुल चार स्थानों पर गये. उन्होंने प्रभावित परिवारों को हिंसा के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराने को भी कहा. भाजपा के नेता को देख कई महिलाएं रो भी पड़ीं. एक महिला ने कहा कि उनका घर तक तोड़ दिया गया है. अधिकारी ने कहा : 86 लोग हमले में प्रभावित हुए हैं. हम प्रभावितों को 50 फीसदी क्षतिपूर्ति देंगे. बाकी भी हम देखेंगे. 20 लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. अभी आठ-10 लाख रुपये की सहायता दी है. बाकी बाद में देंगे. कई लोगों ने ””जय श्रीराम”” का जयकारा भी लगाया. शुभेंदु ने बताया कि यहां लोगों में अब भी खौफ है. जो असली अपराधी हैं, वे अब तक गिरफ्तार नहीं हुए हैं. जिन 23 हिंदुओं को गिरफ्तार किया गया है, उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है. अन्य समुदाय के जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, पता चला है कि हमले में वे शामिल नहीं थे.

क्या है मामला : मोथाबाड़ी में एक शोभायात्रा के एक धार्मिक स्थल के पास से गुजरने के बाद हिंसा भड़क उठी, जिसके बाद आगजनी और तोड़फोड़ की गयी थी. लोगों पर भी हमले किये गये थे. 60 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel