22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारी बारिश के चलते मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों में घुसा पानी, सेवाएं प्रभावित

कोलकाता में भारी बारिश के चलते कई सरकारी व निजी अस्पतालों में पानी भर गया. सबसे खराब हालत सरकारी अस्पतालों की थी.

संवाददाता, कोलकाता

कोलकाता में भारी बारिश के चलते कई सरकारी व निजी अस्पतालों में पानी भर गया. सबसे खराब हालत सरकारी अस्पतालों की थी. कोलकाता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का प्रशासनिक विभाग में पानी भर गया था. यहां अधीक्षक कार्यालय के अंदर घुटनों तक पानी भर गया था. यहीं नहीं एनाटमी, पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी विभाग के सामने कमर तक पानी भरा हुआ था. ऐसे में मंगलवार को इस अस्पताल में रक्त परीक्षण सहित कई आवश्यक शारीरिक जांच सेवाएं बाधित रहीं.

यही स्थित सियालदह स्थित एनआरएस मेडिकल कॉलेज की थी. अस्पताल के रेडियोलॉजी सर्जरी विभाग के सामने सामने घुटनों तक पानी भरा हुआ था. इस मेडिकल कॉलेज में आउटडोर सेवाएं बाधित रहीं. आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रसूति विभाग सह सर्जरी, कार्डियोलॉजी, मेडिसिन विभाग के सामने भी घुटनों तक जलजमाव था. इस अस्पताल में भी आउटडोर में मरीजों की संख्या काफी कम रही. पार्क सर्कस स्थित नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल की आउटडोर सेवाएं पूरी तरह से बाधित रहीं. आपातकालीन विभाग सह स्त्री रोग विभाग तक कमर तक पानी भरा हुआ था. पीजी अस्पताल में प्रसूति व कार्डियोलॉजी विभाग के सामने घुटनों तक पानी भरा हुआ था. यहां कार्डियोलॉजी विभाग, ईएनटी ऑर्थोपेडिक संगठन विभाग के ओपीडी विभाग के सामने के सामने घुटनों तक पानी भर गया था. कुल मिला कर कोलकाता में मंगलवार को सभी मेडिकल कॉलेजों की स्थित एक जैसी ही रही. मेयर फिरहाद हकीम ने ने इस संबंध में बताया कि कई सरकारी अस्पतालों में जल निकासी के लिए निगम की ओर से पोर्टेबल पंप लगाये गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel