21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजयवर्गीय ने शोभन चटर्जी के तृणमूल में लौटने की अटकलों पर लगाया विराम, कहा- मिल कर चुनाव में टीएमसी को हरायेंगे

Bengal news, Kolkata news : कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी (Shobhan Chatterjee) के तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) में वापस लौटने की अटकलों पर विराम लगाते हुए भाजपा महासचिव एवं प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने साफ कर दिया है कि शोभन दा भाजपा में हैं और हमारे सम्मानीय लीडर हैं. आगे भी भाजपा के चुनाव प्रबंधन कमेटी (BJP Election Management Committee) के साथ मिल कर काम करेंगे. हम मिल कर चुनाव लड़ेंगे और तृणमूल कांग्रेस को पराजित करेंगे.

Bengal news, Kolkata news : कोलकाता : कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी (Shobhan Chatterjee) के तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) में वापस लौटने की अटकलों पर विराम लगाते हुए भाजपा महासचिव एवं प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने साफ कर दिया है कि शोभन दा भाजपा में हैं और हमारे सम्मानीय लीडर हैं. आगे भी भाजपा के चुनाव प्रबंधन कमेटी (BJP Election Management Committee) के साथ मिल कर काम करेंगे. हम मिल कर चुनाव लड़ेंगे और तृणमूल कांग्रेस को पराजित करेंगे.

उल्लेखनीय है कि श्री चटर्जी कुछ माह पहले भाजपा (BJP) में शामिल हुए थे, लेकिन कुछ मुद्दों पर मतभेद के कारण लंबे समय से भाजपा के कार्यक्रम में सक्रिय नहीं दिखायी दे रहे थे. हाल में ऐसी खबरें आ रही थी कि वह फिर से तृणमूल कांग्रेस में लौट रहे हैं.

Also Read: सीएम ममता की अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक, दूसरे राज्यों के कोरोना संक्रमितों के लिए अलग रजिस्टर बनाने का निर्देश

इन खबरों के बीच भाजपा के केंद्रीय सह पर्यवेक्षक अरविंद मेनन (Arvind Menon) ने श्री चटर्जी के आवास पर जाकर सोमवार की रात को उनके साथ लंबी बैठक की थी. उसके बाद श्री विजयवर्गीय का बयान आया है. श्री विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल में कुछ मीडिया ऐसा दिखा रहे हैं कि सभी लोग भाजपा छोड़ कर तृणमूल कांग्रेस में जा रहे हैं, जबकि स्थिति इसके पूरी तरह से विपरीत है. सारे प्रदेश में तृणमूल कांग्रेस के लोग भाजपा में आ रहे हैं.

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ हुई बैठक में हुए शामिल

उन्होंने कहा कि मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के नेतृत्व में भाजपा के महासचिवों की बैठक हुई. यह संभवत: नयी कमेटी के गठन के पहले महासचिवों के साथ अंतिम बैठक थी. श्री विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें