पत्नी के साथ धरने पर बैठे रिटायर्ड फौजी कल्याणी. नदिया जिले के हांसखाली थाना क्षेत्र में तृणमूल नेता पर एक रिटायर्ड फौजी की जमीन हड़पने का आरोप लगा है. रिटायर्ड फौजी शंकर कुमार मजूमदार ने कहा कि अपनी जान जोखिम में डालकर देश के लिए उन्होंने लड़ाई लड़ी. फिर वह सेना से रिटायर हो गये और अब वह धोखाधड़ी का शिकार हो गये हैं. उन्होंने अपनी पुश्तैनी जमीन खो दी है. अपनी जमीन खोने के बाद, वह और उसकी पत्नी गांधी मूर्ति के नीचे शांतिपूर्ण धरने पर बैठे हैं. घटना का आरोप नदिया के हांसखाली के पंचायत प्रधान और तृणमूल युवा अध्यक्ष पर है. शंकर कुमार मजूमदार ने 2005 में बोगुला में जमीन खरीदी थी. आरोप है कि तृणमूल नेता ने फर्जी कागजात बनाकर जमीन और घर हड़प लिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस और एसडीओ को बार-बार सूचित करने के बावजूद कुछ नहीं किया गया. इस विषय पर तृणमूल कांग्रेस की ओर कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

