संवाददाता, कोलकाता
इस बार छठ के दौरान कोलकाता-जयनगर मार्ग के यात्रियों की सुविधा के लिए, पूर्व रेलवे ने गंगासागर एक्सप्रेस के मार्ग पर सियालदह से जयनगर के लिए एक अनारक्षित विशेष ट्रेन चलाने की व्यवस्था की है. यह ट्रेन बढ़ती यात्रा मांग को पूरा करेगी और अधिक सुविधाजनक एवं कुशल परिवहन विकल्प प्रदान करेगी. छठ पर्व पर यात्रियों की संभावित भीड़ को देखते हुए, यह ट्रेन सभी अनारक्षित डिब्बों के साथ चलेगी. उक्त जानकारी सियालदह मंडल के डीआरएम राजीव सक्सेना ने दी.
शुक्रवार ( 24 अक्तूबर) शाम पांच बजे सियालदह स्टेशन से 03183 सियालदह-जयनगर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन रवाना होगी और अगले दिन सुबह सात बजे जयनगर पहुंचेगी. अगले दिन सुबह नौ बजे 03184 जयनगर-सियालदह स्पेशल ट्रेन जयनगर से वापसी के लिए रवाना होगी 26 अक्तूबर रात 12.30 बजे सियालदह पहुंचेगी. यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में नैहाटी, बंडेल, बर्दवान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी स्टेशनों पर रुकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

