8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खड़गपुर : आरपीएफ के विशेष अभियान में दो रेलवे टिकट दलाल दबोचे गये

इस दौरान पांसकुड़ा और रूपसा रेलवे स्टेशनों पर अलग-अलग घटनाओं में दो टिकट दलालों को गिरफ्तार किया गया.

पांसकुड़ा और रूपसा रेलवे स्टेशनों पर हुई कार्रवाई खड़गपुर. अवैध टिकट दलाली गतिविधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत खड़गपुर डिविजन के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) काउंटरों पर कड़ी निगरानी और औचक जांच की. इस दौरान पांसकुड़ा और रूपसा रेलवे स्टेशनों पर अलग-अलग घटनाओं में दो टिकट दलालों को गिरफ्तार किया गया. आरपीएफ पोस्ट पांसकुड़ा की टीम ने आरपीएफ/सीआइबी खड़गपुर के सहयोग से पांसकुड़ा रेलवे स्टेशन स्थित पीआरएस काउंटर के बाहर औचक अभियान और गुप्त निगरानी की. इस दौरान एक व्यक्ति को आरक्षण काउंटर के पास संदिग्ध रूप से घूमते हुए पकड़ा गया. पूछताछ में उसने अपनी पहचान पश्चिम मेदिनीपुर जिले के निवासी सुजीत जाना (45) के रूप में बतायी. जांच के दौरान वह रेलवे टिकटों की बुकिंग और बिक्री से संबंधित कोई वैध प्राधिकरण या लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका और अवैध टिकट दलाली में संलिप्त होने की बात स्वीकार की. उसके पास से दो रेलवे यात्रा-सह-आरक्षण टिकट, भरे हुए और खाली मांग फॉर्म तथा 2,280 रुपये नकद बरामद कर जब्त किये गये. सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर आरपीएफ पोस्ट पांसकुड़ा में रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत मामला दर्ज किया गया. इसी तरह, रूपसा रेलवे स्टेशन पर एक अन्य अभियान के तहत आरपीएफ/सीआइबी खड़गपुर, आरपीएफ पोस्ट रूपसा और डिवीजनल टास्क टीम की संयुक्त टीम ने पीआरएस काउंटर पर दलाली गतिविधियों की खुफिया सूचना पर घात लगाकर निगरानी की. इस दौरान एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसकी पहचान ओडिशा के बालेश्वर जिले के निवासी दिलीप राउत (52) के रूप में हुई. पूछताछ में उसने वास्तविक रेलवे किराए से अधिक राशि लेकर व्यावसायिक लाभ के लिए तत्काल आरक्षण टिकट बुक करने की बात स्वीकार की. वह भी अपनी गतिविधियों के समर्थन में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका. आरपीएफ टीम ने उसके पास से एक एसी तत्काल आरक्षण टिकट, भरी व खाली आरक्षण पर्चियां, एक मोबाइल फोन तथा 4,650 रुपये नकद जब्त किये. खड़गपुर मंडल ने यात्रियों से अपील की है कि वे अनधिकृत एजेंटों या दलालों के माध्यम से टिकट न खरीदें और पीआरएस काउंटरों या रेलवे परिसर में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत आरपीएफ को दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel