16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चारु मार्केट के पास जिम में दो बदमाश घुसे व फायरिंग कर भाग निकले, दहशत

दक्षिण कोलकाता में चारु मार्केट के पास रविवार को बदमाशों ने एक जिम में घुसकर फायरिंग की. बदमाश फायरिंग कर फरार हो गये.

जिम का मालिक सुरक्षित

संवाददाता, कोलकातादक्षिण कोलकाता में चारु मार्केट के पास रविवार को बदमाशों ने एक जिम में घुसकर फायरिंग की. बदमाश फायरिंग कर फरार हो गये. बताया जा रहा है कि रेनकोट पहने काला हेलमेट लगाकर दो हमलावर अचानक जिम में घुस आये. उन्होंने कथित तौर पर जिम के मालिक जॉय कामदार के बारे में पूछताछ की तथा जेब से रिवॉल्वर निकाल कर दो राउंड फायरिंग की. इसके बाद वे मौके से भाग निकले. घटना में जिम मालिक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. वह सुरक्षित हैं. इधर, त्योहारी सीजन में भीड़भाड़ वाले इलाके में इस तरह की घटना से लोगों में दहशत फैल गयी. लालबाजार के एंटी राउडी सेक्शन (एआरएस) की टीम के साथ चारु मार्केट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी है.

क्या है मामला: पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि चारु मार्केट थाना क्षेत्र के देशप्राण सासमल रोड पर एक जिम काफी मशहूर है. वहां दिनभर कई युवा मौजूद रहते हैं. अन्य दिनों की तरह, रविवार सुबह भी कई युवक जिम में थे. अचानक, रेनकोट पहने और काले हेलमेट से चेहरा ढंके दो युवक सीढ़ियों से होते हुए जिम में घुसे. इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, दोनों ने जिम के मालिक जॉय कामदार को ढूंढ़ने की कोशिश की. रिशेप्शन पर बैठे लोग जबतक कुछ समझ पाते, एक युवक ने दो राउंड गोलियां चला दीं. गोली किसी को नहीं लगी. इस बीच, दोनों बदमाश मौके से भाग निकले. चारू मार्केट थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. जिम में गोलियां क्यों चलायी गयीं? हमलावर कौन थे? किस कारण से वे जिम के मालिक को ढूंढ़ रहे थे? पुलिस इसके पीछे की वजह तलाश रही है.

मामले में नहीं हो सकी है गिरफ्तारी

पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि बाइक पर सवार होकर कुल चार बदमाश जिम के बाहर आकर ठहरे थे. जिसमें से दो बदमाश जिम के भीतर गये थे. दो बाहर ही खड़े थे. जांच के दौरान कुछ लोगों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि जिम के मालिक ने हाल ही में एक प्रॉपर्टी खरीदी थी. अनुमान लगाया जा रहा है कि उसी प्रॉपर्टी को लेकर विवाद में बदमाशों ने जिम में फायरिंग की. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बदमाशों की तलाश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel