कोलकाता. महानगर के दो अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना टेंगरा थाना क्षेत्र के डीसी दे रोड में हुई, जहां हादसे में एक महिला की मौत हो गयी. घटना गुरुवार की है. पुलिस ने बताया कि एक मालवाहक वाहन ने एक स्कूटी को धक्का मार दिया. हादसे में स्कूटी चालक को चोट नहीं लगी, लेकिन उसके पीछे बैठी महिला की मौत हो गयी. मृतका की शिनाख्त सोनी साव (29) के रूप में हुई है. वह टेंगरा इलाके में ही रहती थी. पुलिस ने आरोपी वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है. अन्य घटना, शुक्रवार को अपराह्न करीब 3.50 बजे को वेस्ट पोर्ट थाना क्षेत्र के ऑयल इंस्टालेशन रोड पर हुई. यहां एक मालवाहक वाहन के पास में एक अधेड़ सो रहा था. वाहन चालक ने इसका ध्यान नहीं रखा और वाहन से उसे रौंद दिया. घटनास्थल पर ही शख्स की मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है. घटना के बाद से ही आरोपी वाहन चालक फरार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

