20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

काकद्वीप में खेलते-खेलते दो बच्चों की डूबने से हुई मौत

दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप में खेलने के दौरान पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी.

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप में खेलने के दौरान पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. घटना बुधवार को अपराह्न लॉट नंबर आठ के तीन और चार नंबर जेटी के बीच हुई. मृत बच्चों में एक की उम्र करीब 10 वर्ष और दूसरे की लगभग आठ वर्ष थी. घटना को लेकर इलाके में शोक है. स्थानीय लोगों के अनुसार, मुड़ीगंगा नदी से बालू निकाल कर लॉट नंबर आठ के तीन और चार नंबर जेटी के बीच की जगह पर रखा गया था. बालू रखने के लिए कुछ जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे भी किये गये थे. बारिश के कारण गड्ढे पानी से भरे हुए थे. बताया जा रहा है कि इस दिन दोनों बच्चों वहीं पास में खेल रहे थे. काफी देर होने पर जब वे घर नहीं लौटे, तब उनकी खोजबीन शुरू की गयी. दोनों को पानी से गड्ढे में पड़ा देखा गया. सूचना मिलते ही काकद्वीप थाने की पुलिस मौके पर पर पहुंची और बच्चों को काकद्वीप महकमा अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel