होटल के कमरे के पलंग के भीतर से मिला था युवक का शव
संवाददाता, कोलकाता
पार्क स्ट्रीट थानाक्षेत्र स्थित रफी अहमद किदवई रोड के एक होटल में पलंग के भीतर से युवक का शव मिलने की सनसनीखेज घटना के चार दिन बाद पुलिस ने इस हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है. कोलकाता पुलिस की डिटेक्टिव डिपार्टमेंट की टीम ने ओडिशा के संभलपुर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये आरोपियों के नाम शशिकांत बेहरा और संतोष बेहरा बताये गये हैं. पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी घटना के बाद कोलकाता से फरार होकर अपने गृह जिले संभलपुर लौट गये थे. लगातार तलाशी और मोबाइल ट्रैकिंग के आधार पर पुलिस ने दोनों का पता लगाया और बुधवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
होटल के कमरे से गायब चादर की अब हो रही तलाश : जांच में एक और अहम सुराग सामने आया है- होटल के कमरे की चादर अभी तक बरामद नहीं हुई है. पुलिस को शक है कि हत्या के दौरान चादर का इस्तेमाल किया गया था और बाद में उसे गायब कर दिया गया. पुलिस चादर की तलाश में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

