10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीमा एजेंट बता डॉक्टर से 25 करोड़ रुपये ठगने वाले दो शातिर अरेस्ट

खुद को बीमा कंपनी का एजेंट बताकर एक डॉक्टर से 25 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में लालबाजार के एंटी फ्रॉड विभाग की टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

कार्रवाई. अदालत ने दोनों आरोपियों को 11 तक पुलिस हिरासत में भेजा

संवाददाता, कोलकाताखुद को बीमा कंपनी का एजेंट बताकर एक डॉक्टर से 25 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में लालबाजार के एंटी फ्रॉड विभाग की टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम अनिर्वाण घोष और प्रियंका शॉ बताये गये हैं. दोनों को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर आरोपियों को 11 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया.

दोनों पर आरोप है कि उन्होंने बीमा कंपनी का एजेंट बनकर पीड़ित चिकित्सक से मैच्योर हुई बीमे की राशि को विभिन्न जगहों पर निवेश करने का लालच देकर शिकायतकर्ता का विश्वास हासिल किया. इसके बाद पीड़ित डॉक्टर से 25 करोड़ रुपये की ठगी कर ली. जिसके बाद शेक्सपीयर सरणी थाने में पीड़ित चिकित्सक ने शिकायत दर्ज करायी. पुलिस सूत्र बताते हैं कि पीड़ित चिकित्सक की शिकायत पर लालबाजार की टीम ने अनिर्वाण घोष एवं प्रियंका शाॅ नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार महिला के खाते में डेढ़ करोड़ रुपये जमा किये गये थे. जांच के लिए पूछताछ जरूरी है. आरोपियों के लिए पुलिस हिरासत की मांग की गयी. जिसके बाद अदालत ने गिरफ्तार आरोपियों को 11 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया. आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel