13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तृणमूल का आरोप, यूपी में मानवता से हो रहा खिलवाड़

तृणमूल कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ के काकोरी इलाके में 60 वर्षीय एक दलित के साथ हुई कथित अमानवीय घटना पर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार और भाजपा पर तीखा हमला बोला है. पार्टी ने कहा कि यह घटना न केवल शर्मनाक है, बल्कि भाजपा सरकार की उस सोच को उजागर करती है, जिसमें जातीय भेदभाव और मानवता के अपमान के लिए कोई जवाबदेही नहीं दिखती.

कोलकाता.

तृणमूल कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ के काकोरी इलाके में 60 वर्षीय एक दलित के साथ हुई कथित अमानवीय घटना पर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार और भाजपा पर तीखा हमला बोला है. पार्टी ने कहा कि यह घटना न केवल शर्मनाक है, बल्कि भाजपा सरकार की उस सोच को उजागर करती है, जिसमें जातीय भेदभाव और मानवता के अपमान के लिए कोई जवाबदेही नहीं दिखती.

गुरुवार को तृणमूल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स में पोस्ट करते हुए लिखा कि : डबल इंजन उत्तर प्रदेश में मानवता को रौंद दिया गया है. यह दाग भाजपा सरकार के हाथों पर है, जो या तो इस क्रूरता को बढ़ावा देती है या फिर चुपचाप उसे देखती है. पार्टी ने आरोप लगाया कि काकोरी में एक बीमार दलित शख्स को कथित रूप से अपमानित किया गया. उसे कथित जबरन अपना मूत्र चाटने और एक मंदिर को शुद्ध करने के लिए मजबूर किया गया. इस घटना से पूरे प्रदेश में मानवता पर सवाल खड़े हो गये हैं. तृणमूल ने कहा कि यह कोई अलग-थलग घटना नहीं है, बल्कि यह उस सामाजिक विष का परिणाम है, जो दशकों से जातिगत घृणा और भेदभाव के रूप में पनपता आया है. पार्टी के अनुसार, जब सत्ता में बैठे लोग सुशासन की बात करते हुए भीड़तंत्र और कट्टरता को मौन समर्थन देते हैं, तब समाज में कमजोर और दलित वर्ग सबसे आसान निशाना बन जाते हैं.

तृणमूल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा नेतृत्व से सीधे जवाब मांगा है. पार्टी ने कहा : कौन जिम्मेदार है? भाजपा की ‘जहरीली राजनीति’ ने ऐसा माहौल बना दिया है, जहां इंसानियत की बेइज्जती आम हो गयी है. घटना के बाद से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गयी है.

विपक्षी दलों ने इसे उत्तर प्रदेश में दलितों की स्थिति और कानून-व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न बताते हुए केंद्र और राज्य सरकार, दोनों को घेरा है. वहीं, भाजपा की ओर से अब तक इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel