संवाददाता, कोलकाता
केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर राज्य की शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करने का आरोप लगाया और मांग की कि उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए. सोमवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मजूमदार ने कहा कि ममता बनर्जी सरकार ने राज्य की शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है. राज्य की अगली 10 पीढ़ियां इसका खामियाजा भुगतेंगी और ममता बनर्जी इसके लिए जिम्मेदार हैं.
उन्होंने ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर 25,000 से अधिक शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नौकरियों के नुकसान का भी आरोप लगाया और उन पर घोटाले में शामिल लोगों को बचाने का आरोप लगाया. श्री मजूमदार ने कहा कि इतने सारे लोगों की नौकरी चली गयी है. इसके लिए कौन जिम्मेदार है? यह ममता बनर्जी और उनका मंत्रिमंडल है. क्या उन्होंने कभी स्वीकार किया कि उनके नेता ही भ्रष्टाचार कर रहे थे? मजूमदार ने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर आप ईमानदार होतीं, तो भ्रष्टाचार में शामिल लोगों को बाहर निकाल देतीं. लेकिन आपने ऐसा नहीं किया, क्योंकि आप इसमें शामिल हैं. इसलिए आप उन्हें बचाने की पूरी कोशिश कर रही हैं. श्री मजूमदार ने कहा कि 16 अप्रैल को हम शिक्षक भर्ती घोटाले के खिलाफ यहां एक विरोध रैली निकालेंगे और ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है