कोलकाता. सुप्रीम कोर्ट ने राज्य के करीब 26 हजार शिक्षकों-गैरशिक्षकों की नौकरी को अमान्य करार दिया है. इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस की सरकार पर विपक्ष लगातार हमले कर रहा है. भाजपा व माकपा की ओर से अलग-अलग जगहों पर विरोध रैलियां भी निकाली गयी हैं. अब, तृणमूल कांग्रेस की छात्र इकाई तृणमूल छात्र परिषद ने शिक्षकों की नौकरियां जाने के मुद्दे पर माकपा व भाजपा द्वारा साजिश रचने का आरोप लगाते हुए बुधवार को महानगर में विरोध रैली निकालने का ऐलान किया है. यह रैली बुधवार को अपराह्न तीन बजे कॉलेज स्क्वायर से धर्मतला तक जायेगी. मंगलवार को उपरोक्त कार्यसूची को लेकर यहां तृणमूल भवन में तृणमूल छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष त्रिणांकुर भट्टाचार्य ने संगठन के नेताओं के साथ बैठक की थी.
छात्र संगठन 11 अप्रैल को उसी मामले को लेकर पूरे राज्य में ब्लॉक स्तर पर विरोध रैली निकालेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है