प्रतिनिधि, कल्याणी
राज्य की बांग्ला आवास योजना को लेकर फिर से भ्रष्टाचार के आरोप सामने आये हैं. नदिया जिले के पलाशी ग्राम पंचायत क्षेत्र क्रमांक-1 में एक भिखारी महिला ने आरोप लगाया है कि तृणमूल पंचायत प्रधान के पति ने उससे आवास योजना का पैसा दिलाने के एवज में कट मनी ली है. चंदना सरदार, जो स्थानीय निवासी हैं और भीख मांगकर जीवन यापन करती हैं, ने कालीगंज बीडीओ कार्यालय में शिकायत दर्ज करायी है. उसका आरोप है कि जब उनके खाते में बांग्ला आवास योजना के तहत पैसा आया, तो पंचायत प्रधान रूमा दास के पति समर दास ने उनसे सात हजार रुपये जबरन वसूले और बाद में 20,000 रुपये और मांगे. घटना की खबर फैलते ही इलाके में निंदा और आक्रोश की लहर दौड़ गयी. विपक्षी दलों ने इस घटना को लेकर तृणमूल कांग्रेस पर तीखा हमला बोला पहले ही प्रधानमंत्री आवास योजना में कथित भ्रष्टाचार के चलते केंद्र सरकार ने राज्य को फंड देना बंद कर दिया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने राज्यस्तरीय बांग्ला आवास योजना शुरू की थी.
अब जब खुद तृणमूल के स्थानीय कार्यकर्ता पर ही भ्रष्टाचार का आरोप लगा है, तो पार्टी की छवि पर सवाल उठना लाजमी है. हालांकि समर दास ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा : मैं निर्दोष हूं, और यह पूरी कहानी झूठी है.
कालीगंज के बीडीओ अंजन चौधरी ने कहा है कि शिकायत के आधार पर प्रशासन जांच शुरू करेगा और यह पता लगाने की कोशिश करेगा कि सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार के आरोप कितने सही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

