12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिकायत दर्ज करने और उसे हल करने की समयसीमा बढ़ी

चुनाव आयोग ने राज्य में एसआइआर प्रकिया के तहत शिकायत दर्ज करने और उसे हल करने की समय-सीमा बढ़ा दी है.

संवाददाता, कोलकाता

चुनाव आयोग ने राज्य में एसआइआर प्रकिया के तहत शिकायत दर्ज करने और उसे हल करने की समय-सीमा बढ़ा दी है. आयोग ने 19 जनवरी तक समय सीमा बढ़ाया है. आयोग की ओर से बताया गया है कि एक भी असली मतदाता का नाम मतदाता सूची से नहीं हटे, इसी को ध्यान में रखते हुए यह डेडलाइन बढ़ायी गयी है. मालूम रहे कि, तृणमूल कांग्रेस समय सीमा बढ़ाने को लेकर लगातार मांग कर रही थी. तृणमूल का आरोप रहा है कि आयोग इस प्रकिया को जल्दबाजी में पूरा करने की कोशिश कर रहा है. इसी वजह से लोगों को भारी परेशानी हो रही है. उल्लेखनीय है कि, राज्य में अक्तूबर 2025 के आखिरी हफ्ते से एसआइआर प्रकिया शुरू हुई थी. पहले चरण में मतदाता ड्राफ्ट सूची से 58,20,899 मतदाताओं के नाम हटाये गये थे. इसमें 24,16,852 मृत मतदाता हैं. 12,20,039 मतदाताओं का कोई अता-पता नहीं है. 19,88,076 मतदाताओं ने स्थान परिवर्तन किया है, जबकि 1,38,328 मतदाता फर्जी हैं.

संदेशखाली में बीडीओ को घेर कर लोगों ने किया प्रदर्शन :

बशीरहाट. उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में बीडीओ सायंतन सेन की कार को घेर कर सुंदरवन के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. उन्हें कार्यालय में जाने पर बाधा पहुंचायी गयी. लोगों का कहना था कि चुनाव आयोग एसआइआर सुनवाई के दौरान लोगों को जानबूझकर परेशान कर रहा है. ब्लॉक ऑफिस के गेट को रोककर विरोध प्रदर्शन हुआ. चुनाव आयोग द्वारा माध्यमिक का एडमिट कार्ड स्वीकार नहीं करने के फैसले पर लोगों का गुस्सा फूटा है. लोगों का कहना है कि लोगों को दस्तावेज के नाम पर बार-बार परेशान किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel