15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वतंत्रता दिवस को लेकर एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा

स्वतंत्रता दिवस को लेकर देशभर में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं. देश के तमाम एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गये हैं.

सीआइएसएफ ने यात्रियों से की खास अपील

संवाददाता, कोलकाता

स्वतंत्रता दिवस को लेकर देशभर में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं. देश के तमाम एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गये हैं. इसी क्रम में कोलकाता एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया है.

स्वतंत्रता दिवस के पहले ही सीआइएसएफ ने सुरक्षा और बढ़ा दी है. यात्रियों से अपील की गयी है कि समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचे, ताकि जांच में सामान्य से अधिक समय लग सकता है. कोलकाता एयरपोर्ट ने लोगों को सतर्क करते हुए 79वें स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा एडवायजरी जारी की है, जिसमें यात्रियों को हवाई अड्डे पर समय से पहले पहुंचने की सलाह दी गयी है, क्योंकि सुरक्षा जांच में सामान्य से अधिक समय लग सकता है. सीआइएसएफ ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस से पूर्व नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) और भारत सरकार द्वारा जारी अलर्ट के मद्देनजर, सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा उपाय बढ़ाये गये हैं. लोगों से सुरक्षा जांच में हर तरह से सहयोग करने और सतर्क रहने को भी कहा गया है.

एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की बारीकी से जांच की जा रही है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा एजेंसियों को तैनात किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel