बैरकपुर और विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट मिलकर संभालेंगे जिम्मा
बैरकपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बंगाल दौरे को लेकर सुरक्षा से लेकर ट्रैफिक व्यवस्था तक पर विशेष ध्यान दिया गया है. प्रधानमंत्री शुक्रवार को नोआपाड़ा-एयरपोर्ट समेत कई मेट्रो रूटों की शुरुआत करेंगे और दमदम केंद्रीय संशोधनागार में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.
ट्रैफिक प्लानिंग और कड़ी निगरानी
पीएम के दौरे के दिन वीआअपी रोड, जेसोर रोड और दमदम इलाके में ट्रैफिक भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूरी योजना बनायी गयी है. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए बैरकपुर और विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट संयुक्त रूप से काम करेंगे. बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के सीपी मुरलीधर शर्मा ने बताया कि दमदम जैसे घनी आबादी वाले इलाके में ‘‘परिवर्तन संकल्प सभा’’ में भारी भीड़ की संभावना है. ऐसे में विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के साथ समन्वय कर ट्रैफिक को सामान्य रखने की पूरी कोशिश की जायेगी ताकि आम लोगों को परेशानी न हो.
पार्किंग क्षेत्र किये गये चिह्नित
पुलिस अधिकारियों ने जनसभा के लिए आसपास कई पार्किंग क्षेत्रों की पहचान की है. बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी (ट्रैफिक) अमलाकुसुम घोष ने बताया कि लेकटाउन की ओर से आने वाले वाहनों को ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के पास पार्क करने की व्यवस्था की गयी है. दमदम चिड़ियामोड़ से आने वाले वाहनों को भूटान हाउस के सामने खाली जगह पर और बांगुर की ओर से आने वाले वाहनों को नागेरबाजार फ्लाईओवर पर पार्क कराया जायेगा. ट्रैफिक के लिए वैकल्पिक रूट पर भी विचार किया जा रहा है.
आपात सेवाओं पर विशेष नजर
सभा के दौरान सार्वजनिक परिवहन सामान्य रूप से चालू रहेगा. सभास्थल के आसपास किस अधिकारी की कहां तैनाती होगी, इसके निर्देश पहले ही सभी आला अधिकारियों को दिये जा चुके हैं. पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी आपात स्थिति में एंबुलेंस और अन्य आपात वाहनों के लिए रास्ता खुला रखा जायेगा.
लोगों की आशंका, पुलिस का आश्वासन : कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल-कॉलेज और दफ्तर की छुट्टी के बाद शाम को दमदम स्टेशन रोड और जेसोर रोड पर पहले से ही भीड़ रहती है, ऐसे में परेशानी और बढ़ सकती है. हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आमजन को असुविधा से बचाने के लिए हर जरूरी कदम उठाये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

