कोलकाता. जलपाईगुड़ी जिले के नागराकाटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गया. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि कम से कम 12 लोग घायल हुए. मृतकों की पहचान मनीषा माझी (25), मनीषा खालको (18) और सुंदर माझी (33) के रूप में की गई है. घायलों को गंभीर हालत में माल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि कुछ का इलाज सुलकापाड़ा ग्रामीण अस्पताल में चल रहा है. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा. नागराकाटा के बीडीओ पंकज कोनार और थाना प्रभारी (आइसी) कौशिक कर्मकार भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बचाव कार्य में हिस्सा लिया. हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, हालांकि स्थानीय लोगों का आरोप है कि वैन में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे और ढलानदार सड़क पर नियंत्रण खोने से दुर्घटना हुई. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.जानकारी के अनुसार, वाहन नागराकाटा के खेरकाटा से गठिया चाय बागान की ओर जा रहा था और उसमें मुख्य रूप से चाय बागान के मजदूर सवार थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

