17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चलती ट्रेन में सोने के आभूषणों से भरा बैग लूटने वाले तीन गिरफ्तार

खड़गपुर रेल राजकीय पुलिस (जीआरपी) ने चलती ट्रेन से महिला का आभूषणों से भरा बैग छीनने के मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

जीआरपी ने गिरोह का भंडाफोड़ कर 15 लाख के आभूषण बरामद किये

खड़गपुर. खड़गपुर रेल राजकीय पुलिस (जीआरपी) ने चलती ट्रेन से महिला का आभूषणों से भरा बैग छीनने के मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से करीब 15 लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण और एक मोबाइल फोन बरामद किया है.

पुलिस अधीक्षक देवश्री सन्याल ने बताया कि एक नवंबर को कमाख्या-पुरी एक्सप्रेस से यात्रा कर रही डुलुंग दास नामक महिला के हाथों से एक अज्ञात युवक ने खड़गपुर स्टेशन पहुंचने से पहले सोने के गहनों से भरा बैग झपट लिया और ट्रेन से कूदकर फरार हो गया. बैग में सोने की चार चेन, दो चूड़ियां, चार अंगूठियां, चार झुमके, एक कंगन और एक मोबाइल फोन था. शिकायत दर्ज होने के बाद जीआरपी ने जांच शुरू की.

ट्रेन में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने सद्दाम हुसैन उर्फ नूर आलम की पहचान की और उसे हावड़ा जिले से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने चोरी के आभूषण एक स्वर्ण व्यवसायी को बेचने की बात कबूल की, जिसमें एक मसाला व्यापारी की भी संलिप्तता सामने आयी. इसके बाद पुलिस ने दोनों सहयोगियों भवेश्वर प्रसाद शाह और शंकर शाह को भी गिरफ्तार किया और सभी बरामद आभूषण जब्त कर लिये. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीनों आरोपी हावड़ा जिले के निवासी हैं और इनके खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel