8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मूसा अब भी फरार, बड़ा भाई समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

संदेशखाली में पुलिस पर हमला का मामला

गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़कर हुई 12

बशीरहाट. संदेशखाली में पुलिस पर हमला करने के मामले में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तीनों में मूल आरोपी मूसा मोल्ला का बड़ा भाई मुर्तजा मोल्ला और उसके दो बेटे मंताजुल मोल्ला और मनोयार हुसैन मोल्ला हैं. रविवार देर रात तीनों को गिरफ्तार किया गया. तीनों को सोमवार को बशीरहाट कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने तीनों को दस दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. इस गिरफ्तारी के बाद अब तक इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़कर 12 हो गयी है. इससे पहले नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, हमले का मुख्य आरोपी मूसा मोल्ला अभी भी फरार है. गौरतलब है कि घटना गत शुक्रवार रात को हुई थी. नजाट थाना क्षेत्र के बयारमोरी दो नंबर ग्राम पंचायत के चुंचड़ा इलाके में तृणमूल कार्यकर्ता मूसा मोल्ला पर गैर-कानूनी तरीके से एक जमीन पर कब्जा करने का आरोप है. वह शेख शाहजहां का समर्थक बताया जा रहा है. उस जमीन को लेकर आइजूल गाजी से विवाद चल रहा था. मूसा पहले आइजूल गाजी के उक्त चार बीघा जमीन पर खेती करता था. आरोप है कि बाद में उसने इस जमीन पर जबरन कब्जा कर उसे मछली पालन के लिए जलाशय में तब्दील कर दिया था. फिर जमीन विवाद को लेकर मामला कोर्ट में गया. कोर्ट ने उस जमीन पर धारा 144 लगा दी. फिर भी मूसा वहां निर्माण कार्य करवा रहा था. इसे लेकर कई बार नोटिस देने के बावजूद हालात नहीं बदले तो मामला दर्ज कर शुक्रवार रात को पुलिस मूसा को गिरफ्तार करने गयी थी. मूसा को हिरासत में लेकर थाने चलने को कहने पर ही मूसा ने कथित तौर पर अपने कुछ साथियों को बुलाकर पुलिस पर हमला कर दिया था. पुलिस वाहन में तोड़फोड़ की गयी ती. छह पुलिस कर्मी घायल हो गये थे.

इस दौरान मूसा फरार हो गया था. पुलिस ने उसी रात अभियान चलाकर नौ हमलावरों को गिरफ्तार किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel