15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीएलओ को दी धमकी, हुआ गिरफ्तार

संदेशखाली में तृणमूल नेता जमीरुल इस्लाम मोल्ला को किया गया है गिरफ्तार

संदेशखाली में तृणमूल नेता जमीरुल इस्लाम मोल्ला को किया गया है गिरफ्तार

बशीरहाट. उत्तर 24 परगना के संदेशखाली के बयरामारी इलाके में गणना प्रपत्र में 97 वर्षीय मतदाता के विवरण भरने को लेकर विवाद में बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक तृणमूल नेता को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम जमीरुल इस्लाम मोल्ला है. वह संदेशखाली में कुख्यात शेख शाहजहां का करीबी बताया जा रहा है. राज्य में जारी मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) प्रक्रिया के दौरान यह घटना सामने आयी है. आरोप है कि बुजुर्ग का नाम 2002 की मतदाता सूची में नहीं मिलने के बाद मोल्ला ने बीएलओ को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. संदेशखाली के एक नंबर ब्लॉक में बीएलओ दीपक महतो एसआइआर का काम कर रहे हैं. उन्होंने इस मामले की शिकायत पहले प्रखंड विकास अधिकारी को लिखित दी और उसके बाद नजाट थाने में मामला दर्ज कराया. उन्होंने आरोप लगाया कि मोल्ला ने उन्हें फोन पर धमकी दी. शनिवार रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. सरकारी कर्मचारी को धमकाने और उनके काम में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मोल्ला इलाके के तृणमूल नेता और पंचायत प्रधान का करीबी है और सत्तारूढ़ दल की ओर से बूथ स्तरीय एजेंट के रूप में भी काम करता रहा है. इस घटना से जुड़ा एक कथित ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि उक्त वायरल ऑडियो के सत्यता की पुष्टि प्रभात खबर ने नहीं की है. इधर, बीएलओ दीपक महतो का कहना है कि मोल्ला लगातार उन पर दबाव बना रहा था कि किसी भी तरह बुजुर्ग का नाम मतदाता सूची में जोड़ दिया जाये. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मोल्ला ने उनके घर को नुकसान पहुंचाने और आग लगाने की धमकी दी थी. बीएलओ ने दावा किया है कि वह असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel