10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

””किसानों का अपमान करने वाले छोड़ें पद””

राज्य के कृषि विपणन मंत्री बेचाराम मन्ना ने सिंगूर की घटना पर विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी पर तीखा हमला बोला.

हुगली. राज्य के कृषि विपणन मंत्री बेचाराम मन्ना ने सिंगूर की घटना पर विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि किसानों का अपमान करने वाले शख्स को विधानसभा में बैठने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने मांग की कि शुभेंदु तुरंत विधानसभा की सदस्यता और विपक्ष के नेता पद से इस्तीफा दें. बेचाराम मन्ना ने आरोप लगाया कि आलू किसानों के मुद्दे पर आंदोलन करने के बहाने सिंगूर आये शुभेंदु ने अपने समर्थकों के साथ किसानों की मेहनत से उगायी गयी आलू की फसल को पैरों तले रौंद दिया. बेचाराम ने कहा : मैं किसान का बेटा हूं, किसानों के खून-पसीने की कीमत को जानता हूं. इस साल देशभर में आलू की भरपूर पैदावार हुई है, जिससे कीमतें नियंत्रण में हैं और जनता को राहत है. लेकिन, शुभेंदु को यह रास नहीं आया. यूपी और पंजाब से अधिक महंगा आलू बंगाल में बिक रहा है. फिर भी यहां नाटक हो रहा है. मंत्री ने कहा कि अगर शुभेंदु को सच में किसानों की चिंता होती, तो वह आलू पर भी प्याज की तरह केंद्र सरकार से सब्सिडी दिलवाने, आलू से वैकल्पिक उत्पाद बनाने और अतिरिक्त आलू विदेश भेजने जैसी ठोस योजनाओं के लिए केंद्र को अपना प्रस्ताव भेजते. लेकिन वह किसानों का भला करने नहीं, बल्कि राजनीतिक नौटंकी करने आये थे. किसानों की मेहनत पर लात मारने वाले को जनता माफ नहीं करेगी. उन्होंने शुभेंदु की इस हरकत को किसानों की गरिमा पर हमला बताते हुए कहा कि इस कृत्य की जितनी निंदा की जाये, कम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel