हादसा. विकास रंजन भट्टाचार्य समेत कई बड़े वकीलों के चेंबर हैं इस इमारत में
संवाददाता, कोलकाताकलकत्ता उच्च न्यायालय के समीप टेंपल चेंबर में आग लगने से अफरातफरी मच गयी. इस घटना के बाद पूरी इमारत काला धुआं से ढंक गयी. वहां कई वकीलों का चेंबर मौजूद हैं. इस घटना के कारण भीतर मौजूद सभी वकील घबराकर टेंपल चेंबर इमारत से बाहर सड़कों पर आ गये. घटनास्थल पर दमकल की चार गाड़ियों के साथ दमकलकर्मी पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की गयी. बताया जा रहा है कि गुरुवार दोपहर घड़ी में करीब दो बजे होंगे.इसी बीच अचानक टेंपल चेंबर के भीतर ग्राउंड फ्लोर पर स्थित मीटर बॉक्स से काला धुआं निकलता दिखा. जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक आग की लपटें बाहर निकलने लगीं. कुछ ही क्षणों में पूरी इमारत काला धुएं से ढंक गया. बाहर वकीलों में आतंक व्याप्त हो गया. उस इमारत के आसपास रहनेवाले लोग भी भयभीत हो गये थे. लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. प्रारंभिक अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी. बताया जा रहा है कि इसी टेंपल चेंबर में मशहूर वरिष्ठ वकील विकास रंजन भट्टाचार्य सहित कई वकीलों के चेंबर मौजूद हैं, इसलिए यहां कई मामलों के महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मौजूद हैं. आग में किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. आग में किसी वकील के चेंबर को भी किसी तरह का नुकसान नहीं होने की खबर है.
कालीघाट : रेस्तरां में लगी आग, लोगों में दहशत
कोलकाता. दक्षिण कोलकाता के कालीघाट इलाके में स्थित एक रेस्तरां में आग लगने से वहां अफरातफरी की स्थिति व्याप्त हो गयी. खबर पाकर दमकल की दो गाड़ियों के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये. दमकल की एक गाड़ी की मदद से एक घंटे में ही आग पर काबू पा लिया गया. आग कैसे लगी, इससे जुड़े कारणों का पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

