कोलकाता. फालाकाटा के विधायक दीपक बर्मन ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर बंगाल की नदियों से रेत-पत्थर की चोरी नहीं, बल्कि सीधी डकैती हो रही है. भारी मशीनों (अर्थ मूवर) से बिना किसी सरकारी अनुमति के धड़ल्ले से अवैध खनन जारी है और प्रशासन भी कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा. बुधवार को सिलीगुड़ी में पत्रकार सम्मेलन के माध्यम से फालाकाटा के विधायक ने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की है. इस दौरान उनके साथ सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष, डाबग्राम-फूलबाड़ी की विधायक शिखा चटर्जी, फांसीदेवा के विधायक दुर्गा मुर्मू सहित स्थानीय नेता मौजूद थे. फालाकाटा के विधायक दीपक बर्मन ने कहा कि पहले कुछ रॉयल्टी देकर चोरी की जाती थी. अब माफिया खुलेआम नदी से संसाधन लूट रहे हैं, जिससे नदी का प्राकृतिक प्रवाह बदल रहा है और गहरे गड्ढे बन रहे हैं. बीते बरसात में इसका असर कई नदियों में साफ देखा गया. उन्होंने कहा कि जंगल में हाथी के हमले में मरने वालों की तरह घायलों को भी सरकार की ओर से मुआवजा मिलना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

