कोलकाता.
कलकत्ता यूनिवर्सिटी (सीयू) की वाइस चांसलर शांता दत्ता दे ने सीयू की परीक्षा तिथि में कोई बदलाव नहीं किया. परीक्षाएं तय शिड्यूल के अनुसार ही होंगी. इसी बीच, राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने कहा कि 28 अगस्त तक सभी विश्वविद्यालयों में स्थायी कुलपतियों की नियुक्त हो जायेगी. वर्तमान में, कलकत्ता विश्वविद्यालय और जादवपुर विश्वविद्यालय सहित राज्य के कई विश्वविद्यालयों में स्थायी कुलपति नहीं हैं. मंत्री ने एक कार्यक्रम में कहा कि इसी महीने सभी समस्याओं का समाधान हो जायेगा. हाल ही में कलकत्ता विश्वविद्यालय की परीक्षा तिथि को लेकर मामला फंस गया था. शिक्षा विभाग के अनुरोध के बावजूद वीसी शांता दत्ता दे ने तिथि अपरिवर्तित रखने का फैसला किया. परीक्षा तिथि 28 अगस्त ही है. ऐसे में यह आशंका जतायी जा रही थी कि क्या इस तारीख से पहले ही कुलपति बदल दिये जायेंगे. ध्यान रहे, 28 अगस्त को तृणमूल छात्र परिषद का स्थापना दिवस है और उसी दिन कलकत्ता विश्वविद्यालय की बीए एलएलबी और बीकॉम चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं भी हैं. तृणमूल छात्र परिषद और राज्य उच्च शिक्षा विभाग के प्रतिनिधियों ने वीसी से परीक्षा तिथि बदलने का अनुरोध किया, लेकिन वह नहीं मानीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

